कांगड़ा: नेशनल हाई-वे 154 पर नगरोटा बगवां के नजदीक बड़ोई गांव में शुक्रवार को अचानक एक कार में आग लग गई. कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए अपनी जान बचाई. कार में आग लगने से हाई-वे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जल कर राख हो चुकी थी.
ड्राइवर मनोज कुमार के अनुसार वो गाड़ी रिपेयरिंग का काम करता है. उसके पास एक कार रिपेयर के लिए आई थी. कार रिपेयर करने के बाद इसकी टेस्ट ड्राइव लेने के लिए जब वह कार को लेकर सड़क पर उतरा तो अचानक कार को आग लग गई. मनोज कुमार ने समझदारी दिखाते हुए अपनी जान बचाई.
वहीं, एक वक्त तो ऐसा आया कि सड़क किनारे जलती हुई कार खुद ब खुद चलने लग पड़ी. जिस कारण लोगों में दहशत फैल गई और सब अपनी जान बचाकर भागते दिखे. इस घटना के कारण नेशनल हाइवे के दोनों और लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
यातायात प्रभारी विपिन सैनी ने मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल को सूचित किया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने कार को सड़क किनारे कर यातायात शुरू कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.