ETV Bharat / city

KANGRA: कोरोना से 8 साल के बच्चे की मौत, वायरस से प्रदेश में आज कुल 4 मौतें - himachal pradesh news

कांगड़ा जिले में शनिवार को आठ साल के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई. आज कांगड़ा में 103 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. जिनमें एक 75 वर्षीय व्यक्ति और आठ साल का बच्चा शामिल है. वहीं, जिले में 29 लोग आज स्वस्थ भी हुए हैं.

8-year-old-child-died-from-corona-in-kangra
concept image
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:09 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की मुसीबत को फिर से बढ़ा दिया है. कांगड़ा जिले में शनिवार को आठ साल के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई. आज कांगड़ा में 103 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. जिनमें एक 75 वर्षीय व्यक्ति और आठ साल का बच्चा शामिल है.

घटना की पुष्टि कांगड़ा के सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने की है. वहीं, कांगड़ा जिले में 29 लोग आज स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अब तक 48767 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 47168 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1083 लोगों की मौत हुई है.

फिलहाल कांगड़ा में 512 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. जिनका कांगड़ा के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को कोविड महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों की पालना करने की अपील कर रहा है.

हिमाचल में शनिवार को कोरोना से 8 साल के बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. इनमें हमीरपुर में 70 साल की महिला, हमीरपुर में 83 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 75 साल के व्यक्ति व 8 साल का बच्चा कांगड़ा जिले का रहने वाला है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 202 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर 22, चंबा 1, कांगड़ा 103, किन्नौर 1, कुल्लू 4, लाहौल स्पीति, मंडी 30, शिमला 18, सिरमौर 2, सोलन 2 व ऊना के मरीज 19 शामिल हैं.

अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 218202 पहुंच गया है. वर्तमान में 1800 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 212736 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 164 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 3428050 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3209764 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

अभी तक कोरोना से 3650 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 8968 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 8757 सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 84 की रिपोर्ट आना बाकी है.

शिमला जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित: शिमला जिले में कोरोना के नए 18 पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें खनेरी 4, चिडग़ांव 1, नेरवा 2, कोटखाई 1, रोहड़ू 2, रामपुर 1, कुमारसैन 3, डीडीयू 1, विकासनगर 2 व मल्याणा का 1 मामला शामिल है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 27148 पहुंच गया है. जिले में 166 मरीजों का उपचार चल रहा है और 26345 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 633 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- रेबीज पर रोक: जिस प्रदेश के डॉक्टर ने खोजा उपाय वहां अब अधिसूचित रोग की श्रेणी में होगा शामिल

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की मुसीबत को फिर से बढ़ा दिया है. कांगड़ा जिले में शनिवार को आठ साल के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई. आज कांगड़ा में 103 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. जिनमें एक 75 वर्षीय व्यक्ति और आठ साल का बच्चा शामिल है.

घटना की पुष्टि कांगड़ा के सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने की है. वहीं, कांगड़ा जिले में 29 लोग आज स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अब तक 48767 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 47168 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1083 लोगों की मौत हुई है.

फिलहाल कांगड़ा में 512 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. जिनका कांगड़ा के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को कोविड महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों की पालना करने की अपील कर रहा है.

हिमाचल में शनिवार को कोरोना से 8 साल के बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. इनमें हमीरपुर में 70 साल की महिला, हमीरपुर में 83 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 75 साल के व्यक्ति व 8 साल का बच्चा कांगड़ा जिले का रहने वाला है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 202 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर 22, चंबा 1, कांगड़ा 103, किन्नौर 1, कुल्लू 4, लाहौल स्पीति, मंडी 30, शिमला 18, सिरमौर 2, सोलन 2 व ऊना के मरीज 19 शामिल हैं.

अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 218202 पहुंच गया है. वर्तमान में 1800 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 212736 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 164 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 3428050 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3209764 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

अभी तक कोरोना से 3650 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 8968 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 8757 सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 84 की रिपोर्ट आना बाकी है.

शिमला जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित: शिमला जिले में कोरोना के नए 18 पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें खनेरी 4, चिडग़ांव 1, नेरवा 2, कोटखाई 1, रोहड़ू 2, रामपुर 1, कुमारसैन 3, डीडीयू 1, विकासनगर 2 व मल्याणा का 1 मामला शामिल है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 27148 पहुंच गया है. जिले में 166 मरीजों का उपचार चल रहा है और 26345 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 633 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- रेबीज पर रोक: जिस प्रदेश के डॉक्टर ने खोजा उपाय वहां अब अधिसूचित रोग की श्रेणी में होगा शामिल

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.