ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव: कांगड़ा में बनेंगे 75 अमृत सरोवर, 3 सदस्यों की टीम कर रही निरीक्षण

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कांगड़ा जिले में 75 अमृत सरोवर (75 Amrit Sarovar)बनाए जाएंगे. जगहों के निरीक्षण के लिए 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम कांगड़ा दौरे पर है. इंस्पेक्शन के बाद जिला प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी. उसके बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.

कांगड़ा
कांगड़ा
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 8:27 AM IST

धर्मशाला: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं ,जल संरक्षण के लिए कैच द रेन अभियान के तहत पहल की गई. जिसके तहत देश के हर जिले में कम से 75 अमृत सरोवर (75 Amrit Sarovar) बनाए जाएंगे. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में जल संरक्षण के लिए जो विभिन्न विभागों ने स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं, उनके इंस्पेक्शन के लिए 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम कांगड़ा दौरे पर पहुंची.


प्रशासन के साथ होगी बैठक: टीम सदस्यों के अनुसार देश में कहीं बारिश अच्छी होती है, जबकि कहीं कम होती है. वहीं, मानसून के बाद कई क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता नहीं रहती. ऐसे में जल संचय के लिए बांध, चेक डैम और बावड़ियों को सक्रिय करना जरूरी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से हर विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न राज्यों में भेजी जा रही. 3 दिवसीय दौरे के बाद यह टीम जिला प्रशासन के साथ बैठक करेगी. जिन स्ट्रक्चर को विजिट किया जाएगा, उस संबंध में रिपोर्ट लेकर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.

इन जगहों का दौरा: टीम सदस्य 3 दिवसीय दौरे के दौरान जिला कांगड़ा में इच्छी, दौलतपुर, कोठियां सहित अन्य क्षेत्रों में चेक डैम सहित विभिन्न विभागों की ओर से जल संचय के लिए बनाए गए स्ट्रक्चर को देखेगी. इसके बाद टीम इन कार्यों के बारे में केंद्र को बताएगी कि कहां बेहतर कार्य किए गए. टीम में वैज्ञानिक भी शामिल होंगे, जिससे कहीं तकनीकी कमी सामने आती है तो संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस बारे अवगत कराया जा सके.

धर्मशाला: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं ,जल संरक्षण के लिए कैच द रेन अभियान के तहत पहल की गई. जिसके तहत देश के हर जिले में कम से 75 अमृत सरोवर (75 Amrit Sarovar) बनाए जाएंगे. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में जल संरक्षण के लिए जो विभिन्न विभागों ने स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं, उनके इंस्पेक्शन के लिए 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम कांगड़ा दौरे पर पहुंची.


प्रशासन के साथ होगी बैठक: टीम सदस्यों के अनुसार देश में कहीं बारिश अच्छी होती है, जबकि कहीं कम होती है. वहीं, मानसून के बाद कई क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता नहीं रहती. ऐसे में जल संचय के लिए बांध, चेक डैम और बावड़ियों को सक्रिय करना जरूरी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से हर विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न राज्यों में भेजी जा रही. 3 दिवसीय दौरे के बाद यह टीम जिला प्रशासन के साथ बैठक करेगी. जिन स्ट्रक्चर को विजिट किया जाएगा, उस संबंध में रिपोर्ट लेकर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.

इन जगहों का दौरा: टीम सदस्य 3 दिवसीय दौरे के दौरान जिला कांगड़ा में इच्छी, दौलतपुर, कोठियां सहित अन्य क्षेत्रों में चेक डैम सहित विभिन्न विभागों की ओर से जल संचय के लिए बनाए गए स्ट्रक्चर को देखेगी. इसके बाद टीम इन कार्यों के बारे में केंद्र को बताएगी कि कहां बेहतर कार्य किए गए. टीम में वैज्ञानिक भी शामिल होंगे, जिससे कहीं तकनीकी कमी सामने आती है तो संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस बारे अवगत कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.