ETV Bharat / city

धर्मशाला में मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, विपिन परमार ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी - हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों का भी याद किया.

74th Independence Day celebrated in Dharamshala
धर्मशाला स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:10 PM IST

धर्मशालाः देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में जिला स्तरीय समारोह पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की. परमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया कर पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी से मार्च पास्ट की सलामी ली.

इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी याद किया. इससे पहले विपिन सिंह परमार ने शहीद स्मारक में माल्यापर्ण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वीडियो रिपोर्ट

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास और उत्थान में सभी सरकारों का अमूल्य योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को पूर्ण विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र के समान एवं संतुलित विकास के लिए कार्य कर रही है. परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण में कारगर सिद्व होगी.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि जिला कांगड़ा में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि प्रमुख क्षेत्रों के सुद्ढ़ीकरण के साथ-साथ शहरी विकास, कृषि तथा बागवानी सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास पर बल दिया जा रहा है.

परमार ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास और सभी वर्गाों का उत्थान सुनिश्चित बनाने के लिए की योजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 साल से अधिक आयु के 2.85 लाख से अधिक वृद्धजन 1500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.

विधवाओं व दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह किया गया है. वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया तथा इसमें कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई है.

कार्यक्रम के दौरान परमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलों और मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों को भी सम्मानित किया. इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों सहित तिब्बती कला संस्थान (टिप्पा) के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं.

ये भी पढ़ेंः शिमला रिज मैदान पर मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, IPH मंत्री ने ली परेड की सलामी

धर्मशालाः देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में जिला स्तरीय समारोह पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की. परमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया कर पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी से मार्च पास्ट की सलामी ली.

इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी याद किया. इससे पहले विपिन सिंह परमार ने शहीद स्मारक में माल्यापर्ण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वीडियो रिपोर्ट

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास और उत्थान में सभी सरकारों का अमूल्य योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को पूर्ण विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र के समान एवं संतुलित विकास के लिए कार्य कर रही है. परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण में कारगर सिद्व होगी.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि जिला कांगड़ा में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि प्रमुख क्षेत्रों के सुद्ढ़ीकरण के साथ-साथ शहरी विकास, कृषि तथा बागवानी सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास पर बल दिया जा रहा है.

परमार ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास और सभी वर्गाों का उत्थान सुनिश्चित बनाने के लिए की योजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 साल से अधिक आयु के 2.85 लाख से अधिक वृद्धजन 1500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.

विधवाओं व दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह किया गया है. वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया तथा इसमें कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई है.

कार्यक्रम के दौरान परमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलों और मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों को भी सम्मानित किया. इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों सहित तिब्बती कला संस्थान (टिप्पा) के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं.

ये भी पढ़ेंः शिमला रिज मैदान पर मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, IPH मंत्री ने ली परेड की सलामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.