धर्मशाला: उपमंडल धर्मशाला के पुलिस मैदान में 7 व 8 नवंबर को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रदेशभर से 2400 पुलिस जवान शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए तैनात हो चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से धर्मशाला शहर को 6 जोन व 18 सेक्टर्स में बांटा गया है. इसके अलावा मंगलवार से पुलिस के 40 बाइकर्स और 80 जवान लगातार धर्मशाला से कांगड़ा में गश्त देंगे. ऐसे में पुलिस की ओर से तैयार किए गए सुरक्षा प्लान के हिसाब से धर्मशाला पूरी तरह से छावनी में बदल जाएगा.
डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने बताया कि इन्वेस्टर्स मीट सरकार का सबसे बड़ा प्रोग्राम है, इसलिए इवेंट को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर और आसपास के क्षेत्र को विभिन्न क्षेत्रों में बांटा है. उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विस्तृत प्लान बनाया गया है. जिसके तहत इन्वेस्टर्स मीट के दौरान ट्रैफिक डायवर्सन या वन-वे व्यवस्था होगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश सरकार के आला अधिकारी और मंत्री धर्मशाला में पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और एसपीजी ने भी मैदान का निरीक्षण किया. इससे अलावा 6 नवम्बर को सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला में आभार रैली करेंगे.