शिमलाः प्रदेश में अगले चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को चंबा में यूथ कांग्रेस की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान संगठन ने जिला के तीसा में यूथ कांग्रेस कमेटी की टीम को विस्तार दिया गया जिसमें ग्रामीण इलाकों के युवाओं को संगठन के साथ जोड़ा गया और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई.
वहीं, बैठक में यूथ कांग्रेस कमेटी में चार उपाध्यक्ष की नियुक्ति और साथ ही पांच महासचिव की नियुक्ति भी की गई. इन सभी को हर पंचायत से 20 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है जिसके चलते पंचायती राज चुनावों में यूथ कांग्रेस अपनी भूमिका निभा सकें. बता दें कि यूथ कांग्रेस कमेटी का विस्तारीकरण का कार्य जारी है. चौराहा विधानसभा क्षेत्र के 119 पोलिंग बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता काम करेंगे. इसको लेकर भी चर्चा की गई.
यूथ कांग्रेस कमेटी दिखाएगी युवाओं को राह
वहीं, यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जस्सा राम ने बताया कि आज यूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें कमेटी का विस्तारीकरण किया गया. उन्होंने कहा कि युवाओं को जोड़ा जाएगा और पार्टी की विचारधारा के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस कमेटी 2022 विधानसभा चुनावों से पहले पंचायती राज चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाला है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस कमेटी हर पंचायत के हर वार्ड में जाकर युवाओं को अपने साथ जोड़ने का काम भी करेगी.
ये भी पढे़ं- BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल