चंबा: जिला के सलूणी क्षेत्र के खरल पंचायत के जलाई गांव में चार युवाओं ने 'हर गांव पाठशाला' के तहत बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का काम शुरू किया है. कोरोना महामारी के चलते स्कूलों के बंद होने पर युवाओं ने चंबा जिला में ये पहल शुरू की है.
जलाई गांव के योग सिंह राणा की टीम पिछले तीन महीनों से गांव के बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है. 'हर गांव पाठशाला' थीम को लेकर इन चार युवाओं की टीम बेहतरीन काम कर रही है. योग सिंह राणा की टीम गांव में एक जगह बच्चों को इकठ्ठा कर पढ़ा रहे हैं. युवाओं के इस काम की लोग प्रशंसा कर रहे हैं.
योग सिंह राणा जेबीटी प्रशिक्षु हैं, जिसके बाद इन दिनों बच्चों को पढ़ाने का उन्होंने अन्य युवाओं के साथ बीड़ा उठाया है. स्कूल बंद होने के चलते अपने घरों में ही रह रहे बच्चों को घर में ही शिक्षा देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस संस्था में गांव के करीब 25 से 30 बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं. बच्चे भी पढ़ाई में खूब आंनद ले रहे हैं. बच्चों का कहना है कि पढ़ाई में उन्हें बहुत मजा आ रहा है. स्कूल बंद होने के चलते वे यहां पर मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं.
जेबीटी प्रशिक्षु योग सिंह राणा, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार का कहना है कि वह पिछले काफी समय से लॉकडाउन के चलते हर गांव पाठशाला थीम पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल न खुलने तक गांव के बच्चों को वो इसी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : HRD मंत्री से मिले अनुराग, NIT हमीरपुर पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की रखी मांग