चंबा: जिला के होली में रसोई गैस की सही समय पर सप्लाई न पहुंचने पर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस दौरान महिलाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई है.
महिलाओं का कहना है कि वो रसोई गैस सिलेंडर के लिए पिछले तीन दिनों से घर से होली पहुंच रही है, लेकिन इसके बावजूद गैस वितरण को लेकर विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है. दरअसल रसोई गैस सिलेंडर की गाड़ी सोमवार को होली से दो किलोमीटर पीछे ही खड़ी कर दी गई थी और वहां पर ही गैस वितरण शुरू कर दिया था.
लिहाजा कई लोग वाहनों में सिलेंडर भरके वहां पहुंच गए, जहां होली के शिवनगरी में महिलाएं सुबह से गाड़ी का इंतजार कर रही थी. इस बीच महिलाओं को पता चला कि गाड़ी हैलीपैड के पास ही खड़ी है, जिससे एक वाहन में सवार होकर महिलाएं हैलीपैड पहुंच गई और गैस वितरण कर रहे कर्मचारी को खूब खरी-खोटी सुनाई.
महिलाओं के गुस्से को देखते हुए गैस वितरण कर रहे कर्मचारी ने अपनी गलती मानी और सिलेंडरों से भरी गाड़ी को होली पहुंचाया. महिलाओं का कहना था कि वो दस से पंद्रह किलोमीटर दूर गांव से सिलेंडर भरवाने पहुंच रही हैं, लेकिन होली पहुंचने से पहले ही गाड़ी खाली हो जाती है.
उन्होंने बताया कि जब होली के शिवनगरी में खुली जगह पर सिलेंडर का वितरण किया जाता था, तो इस बार पीछे ही क्यों गाड़ी लगा दी गई. वहीं होली में शैडयूल के तहत 11 सितंबर को सप्लाई की जानी थी, लेकिन 14 सितंबर को सिर्फ एक गाड़ी होली पहुंची.
सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के एरिया मैनेजर संतराम ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मंगलवार को शेष रहे उपभोक्ताओं को सिलेंडर मुहैया करवाने निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि विभाग ने होली में हर माह की 11 और 25 तारीख को सिलेंडर देने की तारीख तय की है.
लिहाजा संबंधित विभाग मांग के अनुरूप तय तारीख को सिलेंडर उपभोक्ताओं को मुहैया करवाने में नाकाम साबित हुआ है. बड़ी बात है कि सोमवार को भी सिलेंडर लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को खाली हाथ भी लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें: जगदीश सिपहिया ने ठोकी KCCB चुनाव में ताल, प्रदेश सरकार पर भी साधा निशाना