ETV Bharat / city

चंबा में होम क्वारंटाइन में रह रही महिला की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे सैंपल

चंबा में होम क्वारंटाइन में रह रही एक महिला की मौत हो गई. हांलाकि महिला के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आते हुए उक्त महिला के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे हैं. चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है.

Women die in home quarantine at Chamba
चंबा में होम क्वारंटाइन में रह रही महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:32 PM IST

चंबा: जिला में मंगलवार को होम क्वारंटाइन एक महिला की मौत हो गई है. हांलाकि महिला के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आते हुए उक्त महिला के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे हैं.

बताया जा रहा है कि यह महिला चंडीगढ़ से चंबा आई थी और अपने घर में होम कवारंटाइन समय अवधि पूरी कर रही थी, जिसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार महिला काफी साल पहले बिमार थी और उसकी टांगों में चोट भी आई थी, लेकिन परिवार वालों ने किसी डॉक्टर से उपचार नहीं करवाया. इसके बाद महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद महिला की मौत हुई है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सैंपल जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम आने की संभावना है. फिलहाल विभाग ने इन सब बातों पर विराम लगाते हुए कहा कि आज शाम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा.

चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि उक्त महिला प्रदेश में दूसरे राज्य से आई थी. महिला होम क्वारंटाइन की समय अवधि पूरी कर रही थी. उन्होंने कहा कि महिला की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है,लेकिन अभी रिपोर्ट आना बाकि है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी जिला में एक युवक की मौत हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव पाई गई थी. युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी. वहीं, महिला की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

ये भी पढ़ें: टैक्सी स्टैंड की जमीन पर महिला ने की बाड़बंदी, यूनियन ने डीसी से लगाई मदद की गुहार

चंबा: जिला में मंगलवार को होम क्वारंटाइन एक महिला की मौत हो गई है. हांलाकि महिला के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आते हुए उक्त महिला के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे हैं.

बताया जा रहा है कि यह महिला चंडीगढ़ से चंबा आई थी और अपने घर में होम कवारंटाइन समय अवधि पूरी कर रही थी, जिसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार महिला काफी साल पहले बिमार थी और उसकी टांगों में चोट भी आई थी, लेकिन परिवार वालों ने किसी डॉक्टर से उपचार नहीं करवाया. इसके बाद महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद महिला की मौत हुई है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सैंपल जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम आने की संभावना है. फिलहाल विभाग ने इन सब बातों पर विराम लगाते हुए कहा कि आज शाम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा.

चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि उक्त महिला प्रदेश में दूसरे राज्य से आई थी. महिला होम क्वारंटाइन की समय अवधि पूरी कर रही थी. उन्होंने कहा कि महिला की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है,लेकिन अभी रिपोर्ट आना बाकि है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी जिला में एक युवक की मौत हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव पाई गई थी. युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी. वहीं, महिला की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

ये भी पढ़ें: टैक्सी स्टैंड की जमीन पर महिला ने की बाड़बंदी, यूनियन ने डीसी से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.