चंबा: प्रदेश के पहाड़ी जिला चंबा में मौसम साफ बना हुआ है. पिछले 3 दिनों से लगातार तेज धूप खिल रही है, जिसका पहाड़ी इलाकों के लोग जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. कुछ दिन पहले हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम साफ हुआ था, उसके बाद यह क्रम लगातार जारी है.
हालांकि बीच में मौसम थोड़ा बहुत खराब हुआ लेकिन ना तो बारिश हुई और ना ही बर्फबारी हुई है. जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले 3 दिनों से आसमान बिल्कुल साफ है और धूप खिली हुई है. सर्दियों के मौसम में अक्सर धूप काफी तेज होती है जिसका लोग खूब आनंद उठा रहे हैं.
17 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना
प्रदेश में 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जताई है. ऐसे में तब तक लोगों को काम करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अक्सर पहाड़ी इलाकों में लोग सुबह-शाम सेब के बगीचे और खेतों में काम करते हैं. मौसम खराब होने की वजह से लोग काम नहीं कर पाते थे लेकिन मौसम साफ होने के चलते लोग आसानी से काम भी कर पा रहे हैं.
लोगों को ठंड से मिली राहत
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में अक्सर सर्दियों के समय मौसम खराब रहता है, जिसके चलते लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों खेल रही तेज धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली है. दिन के समय में लोग अब कम ही गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं.