चंबा: शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत मंगला के भरियां पुल खड्ड में रविवार को नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर सुल्तानपुर पुलिस चौकी एक टीम मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.
बताया जा रहा है की दोनों युवक रविवार को दोपहर नहाने के लिए भरियां पुल के समीप स्थित खड्ड में उतरे. इसी दौरान नहाते-नहाते दोनों खड्ड के गहरे हिस्से में जा पहुंचे. इससे पहले वे खुद का बचाव कर पाते उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक डूब गए.
मामले की सूचना सुल्तानपुर पुलिस चौकी को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डूबे युवकों का रेस्क्यू किया और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों युवकों को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार संदीप कुमार मौके पर पहुंचकर परिजनों को दस-दस हजार रुपये की सहायता राहत प्रदान की है.
एसपी चंबा डॉ. एस अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंनें कहा कि खड्ड में डूबने से रोहित ठाकुर पुत्र तिलक राज निवासी मोहल्ला लाहड़ी वॉर्ड हरदासपुर और तुषार पुत्र सुमन मिन्हास निवासी हरदासपुर की मौत हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई कर रहा है.