चंबाः जिला चंबा में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार 3 दिनों से कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. जिला से 88 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए थे. मंगलवार को इनमें से दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है.
यह दोनों युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 20 मई को लौटे थे और उन्हें इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन में रखा गया था. दोनों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सहारनपुर में दोनों युवक दारुल इस्लाम नामक मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे.
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम के माध्यम से दोनों युवकों को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में भर्ती करवा दिया है. बता दें कि चंबा जिला में पिछले 3 दिनों में 7 मामले सामने आ चुके हैं. अब चंबा में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9 हो गई है.
चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 88 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों युवक एक ही परिवार से संबंध रखते हैं और तीसा के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- वायरल ऑडियो मामले का आरोपी अजय गुप्ता कोर्ट में पेश, मिली 5 दिन की पुलिस रिमांड