ETV Bharat / city

Road accident in Chamba: रेत लेकर जा रहा टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत 1 घायल - चंबा में एक्सीडेंट

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जिला चंबा से (Tipper accident in Chamba) सामने आया है. यहां तीसा-सनवाल मार्ग पर मांजड़ी में सड़क का डंगा बैठने से टिप्पर खाई में लुढ़क गया. हादसे में दो लोगों की मौत और चालक घायल हुआ है. घायल चालक का इलाज तीसा अस्पताल में चल रहा है.

Tipper accident in Chamba
चंबा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:53 PM IST

चंबा: तीसा-सनवाल मार्ग पर मांजड़ी नामक स्थान पर सड़क का डंगा बैठने से टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, घायल चालक सीविल अस्पताल तीसा में उपचाराधीन है. मृतकों की पहचान परस राम (45) निवासी सेरी, ग्राम पंचायत तीसा और धर्म सिंह (26) निवासी देहग्रां, ग्राम पंचायत देहग्रां, तहसील चुराह के रूप में हुई है.

हादसे में घायल चालक का नाम राम लाल (50) है और वह कुवारुईं का रहने वाला है. हादसा शुक्रवार (Tipper accident in Chamba) शाम 4 बजे के करीब हुआ. टिप्पर को गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना वक्त गवाएं खाई में उतर कर घायलों को उठाकर तीसा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को ‌दाखिल किया गया और दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव (SP Chamba Abhishek Yadav) ने टिप्पर दुर्घटना में दो लोगों के मरने और एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि तीसा-सनवाल मार्ग पर मांजड़ी नामक स्थान पर सड़क का डंगा बैठ गया जिस कारण टिप्पर करीब 200 मीटर नीचे लुढ़क गया. टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर वाहन के जरिए तीसा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को दाखिल किया गया है. जबकि, दो अन्य को चिकित्सक ने मृत करार दिया.

ये भी पढ़ें: चंबा में शरारती तत्वों ने फूंकी शिक्षक की कार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

चंबा: तीसा-सनवाल मार्ग पर मांजड़ी नामक स्थान पर सड़क का डंगा बैठने से टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, घायल चालक सीविल अस्पताल तीसा में उपचाराधीन है. मृतकों की पहचान परस राम (45) निवासी सेरी, ग्राम पंचायत तीसा और धर्म सिंह (26) निवासी देहग्रां, ग्राम पंचायत देहग्रां, तहसील चुराह के रूप में हुई है.

हादसे में घायल चालक का नाम राम लाल (50) है और वह कुवारुईं का रहने वाला है. हादसा शुक्रवार (Tipper accident in Chamba) शाम 4 बजे के करीब हुआ. टिप्पर को गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना वक्त गवाएं खाई में उतर कर घायलों को उठाकर तीसा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को ‌दाखिल किया गया और दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव (SP Chamba Abhishek Yadav) ने टिप्पर दुर्घटना में दो लोगों के मरने और एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि तीसा-सनवाल मार्ग पर मांजड़ी नामक स्थान पर सड़क का डंगा बैठ गया जिस कारण टिप्पर करीब 200 मीटर नीचे लुढ़क गया. टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर वाहन के जरिए तीसा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को दाखिल किया गया है. जबकि, दो अन्य को चिकित्सक ने मृत करार दिया.

ये भी पढ़ें: चंबा में शरारती तत्वों ने फूंकी शिक्षक की कार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.