ETV Bharat / city

चंबा में 2 युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 16, 2019, 10:31 PM IST

Updated : May 16, 2019, 10:36 PM IST

चंबा में दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

कोहलडी पंचायत में घटनास्थल पर पड़ा मृतक का शव

चंबा: जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई है. कोहलडी पंचायत के कुना गांव के एक युवक पर क्षतिग्रस्त शेल्टर का स्लैब गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाट पंचायत के पनेला गांव में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

two people died in Chamba
कोहलडी पंचायत में घटनास्थल पर पड़ा मृतक का शव

जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर बाद कोहलडी पंचायत के कुना गांव का राजेंद्र कणजेडी नाला के पास क्षतिग्रस्त रेन शेल्टर के बचे हुए हिस्से पर बैठा था. नीचे से जगह खोखली होने के कारण शेल्टर अचानक गिर गया. इस दौरान वहां बैठा युवक नीचे की ओर लुढ़क गया और क्षतिग्रस्त स्लैब उस पर गिर गई. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस चौकी खज्जियार की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी.

वहीं, दूसरे मामले में बाट पंचायत के पनेला गांव में एक व्यक्ति ढांक से गिरकर काल का ग्रास बना. बताया जा रहा है कि बलदेव कुमार बुधवार दोपहर बाद पशुओं को चराने के लिए जंगल की तरफ ले गया था. इसी दौरान घर वापस लौटते वक्त रास्ते में पांव फिसलने के कारण गहरी ढांक से निचे गिर गया. बलदेव के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान परिजनों ने बलदेव को ढांक में अचेत अवस्था में गिरा पाया.

जिसके बाद तुरंत घटना की सूचना सदर पुलिस थाना को दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बलदेव के शव को ढांक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान और आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.

चंबा: जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई है. कोहलडी पंचायत के कुना गांव के एक युवक पर क्षतिग्रस्त शेल्टर का स्लैब गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाट पंचायत के पनेला गांव में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

two people died in Chamba
कोहलडी पंचायत में घटनास्थल पर पड़ा मृतक का शव

जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर बाद कोहलडी पंचायत के कुना गांव का राजेंद्र कणजेडी नाला के पास क्षतिग्रस्त रेन शेल्टर के बचे हुए हिस्से पर बैठा था. नीचे से जगह खोखली होने के कारण शेल्टर अचानक गिर गया. इस दौरान वहां बैठा युवक नीचे की ओर लुढ़क गया और क्षतिग्रस्त स्लैब उस पर गिर गई. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस चौकी खज्जियार की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी.

वहीं, दूसरे मामले में बाट पंचायत के पनेला गांव में एक व्यक्ति ढांक से गिरकर काल का ग्रास बना. बताया जा रहा है कि बलदेव कुमार बुधवार दोपहर बाद पशुओं को चराने के लिए जंगल की तरफ ले गया था. इसी दौरान घर वापस लौटते वक्त रास्ते में पांव फिसलने के कारण गहरी ढांक से निचे गिर गया. बलदेव के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान परिजनों ने बलदेव को ढांक में अचेत अवस्था में गिरा पाया.

जिसके बाद तुरंत घटना की सूचना सदर पुलिस थाना को दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बलदेव के शव को ढांक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान और आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Thu, May 16, 2019, 8:52 PM
Subject: -युवक पर गिरा स्लैब मौके पर मौत, एक की ढांक से गिरकर मौत ajay chamba
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई है। कोहलडी पंचायत
के कुना गांव के एक युवक पर क्षतिग्रस्त रेल शैल्टर का स्लैब गिरने के
कारण मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाट पंचायत के पनेला गांव में ढांक से
गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बहरहाल दोनों मामलों में पुलिस छानबीन
कर रही है।
                       जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर बाद कोहलडी
पंचायत के कुना गांव का राजेंद्र कणजेडी नाला के पास क्षतिग्रस्त रेन
शेल्टर के बचे हुए हिस्से पर बैठा था। बताया जा रहा है कि नीचे से जगह
खोखली होने के कारण अचानक यह गिर गया। इस दौरान बैठा युवक नीचे की ओर
लुढक गया और क्षतिग्रस्त स्लैब उसके पर गिर गया। जिस कारण उसकी मौत हो
गई। सूचना मिलते ही पुलिस चैकी खज्जियार से एक टीम मौके पर पहंुच छानबीन
में जुटी है।
           वहीं दूसरे मामले में बाट पंचायत के पनेला गांव में एक
व्यक्ति ढांक से गिरकर काल का ग्रास बना। जानकारी के अनुसार बलदेव कुमार
बुधवार दोपहर बाद पशुओं को चराने के लिए जंगल की तरफ ले गया था। इसी
दौरान घर वापिस लौटते वक्त रास्ते में पांव फिसलने के कारण गहरी ढांक से
नीचे जा गिरा। बलदेव के देर शाम तक वापिस घर न घर न लौटने पर परिजनों ने
ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश आरंभ की। इस दौरान परिजनों ने बलदेव को
ढांक में अचेत अवस्था में गिरा पाया। इसी बीच घटना की सूचना सदर पुलिस
थाना को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहंुचकर ग्रामीणों के सहयोग से
बलदेव के शव को ढांक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने
परिजनों के ब्यान और आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की
धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
Last Updated : May 16, 2019, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.