ETV Bharat / city

मणिमहेश के कमलकुंड के पास दो शव बरामद, एक व्यक्ति लापता, रेस्क्यू जारी

मणिमहेश परिक्रमा मार्ग पर कमलकुंड के पास सोमवार को दो शव मिले हैं. शवों को भरमौर तक पहुंचाने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है. डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह रिषभ पुत्र हरि सरण गांव व डाकघर भरमौर ने मणिमहेश झील के पास पुलिस को सूचना दी कि उसने कुगती मणिमहेश मार्ग पर कैलाश पर्वत के पिछली तरफ एक पुरुष व एक महिला का शव ग्लेशियर के पास देखा है.

Two dead bodies found near Kamal kund in Manimahesh chamba
फोटो.
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:05 PM IST

चंबा/भरमौर: मणिमहेश परिक्रमा मार्ग पर कमलकुंड के पास सोमवार को दो शव मिले हैं. आरंभिक तौर पर मृतकों की पहचान हिमांगी मेहता निवासी गुजरात व विनोद कुमार निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है, जबकि लुधियाना निवासी राहुल लापता बताया जा रहा है. शवों को भरमौर तक पहुंचाने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है.

डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह रिषभ पुत्र हरि सरण गांव व डाकघर भरमौर ने मणिमहेश झील के पास पुलिस को सूचना दी कि उसने कुगती मणिमहेश मार्ग पर कैलाश पर्वत के पिछली तरफ एक पुरुष व एक महिला का शव ग्लेशियर के पास देखा है.

इस सूचना पर पुलिस व प्रशासन द्वारा बचाव टीम का गठन कर उन्हें रवाना किया. इसी बीच मोनू निवासी कुगती ने पुलिस को सूचित किया कि वह गाइड के तौर पर 50 वर्षीय सूरत (गुजरात) निवासी हिमांगी मेहता के साथ मणिमहेश की यात्रा पर निकले थे. रास्ते में उन्हें पंजाब लुधियाना के दो युवक विनोद कुमार उम्र लगभग 25-27 वर्ष और राहुल उम्र लगभग 25 से 23 वर्ष दोनों लुधियाना निवासी भी मणिमहेश जाते हुए मिले.

इस दौरान उनकी बातचीत हुई और यह अपने अपने चलते रहे. रास्ते में हिमांगी मेहता का निधन हो गया और वह उन्हें वहीं छोड़कर मणिमहेश की तरफ आ गया. रास्ते में इसे विनोद कुमार निवासी लुधियाना का भी शव मिला, जबकि राहुल निवासी लुधियाना इसे कहीं नहीं मिला.

सूचना पर बचाव टीम ने कार्रवाई करते हुए अभी तक हिमांगी मेहता निवासी गुजरात व विनोद कुमार निवासी लुधियाना के शव मौका से बरामद कर लिए हैं और इन्हें भरमौर लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें 1 से 2 दिन का समय लग सकता है. डीएसपी हेडक्वार्टर ने कहा कि शवों की पहचान उसके बाद ही की जाएगी. उन्होंने बताया कि राहुल निवासी लुधियाना की खोज का कार्य अभी चल रहा है. बहरहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की लिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

रविवार को मृत अवस्था में मिले व्यक्ति की हुई पहचान: डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि रविवार को कमलकुंड से दूर ग्लेशियर में मिले शव की पहचान आरंभिक तौर पर अमन उर्फ काला निवासी माई का बाग जिला चंबा के तौर पर की है. लेकिन इसके घर वालों को सूचित किया गया है, ताकि मौके पर शव की पहचान हो सके.

उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम शव को लेकर देर शाम धनछो पहुंच गई है और रात तक शव भरमौर पहुंच जाएगा.बता दें कि रविवार को डलहौजी निवासी ने पुलिस को सूचना दी थी कि कमलकुंड से दूर ग्लेशियर में एक शव देखा गया है. जिस पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया था.

एसडीएम मौके की ओर रवाना: एडीएम भरमौर एवं मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार धीमान ने बताया कि कमलकुंड में चले रेस्क्यू अभियान की निगरानी के लिए एसडीएम भरमौर मनीष सोनी सोमवार को घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है. उन्होंने बताया कग आरंभिक तौर पर जिन दो शवों की पहचान हुई है, उनके परिजनों से संपर्क साध कर उन्हें भरमौर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, सिसिल में ठहर सकते हैं राष्ट्रपति

चंबा/भरमौर: मणिमहेश परिक्रमा मार्ग पर कमलकुंड के पास सोमवार को दो शव मिले हैं. आरंभिक तौर पर मृतकों की पहचान हिमांगी मेहता निवासी गुजरात व विनोद कुमार निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है, जबकि लुधियाना निवासी राहुल लापता बताया जा रहा है. शवों को भरमौर तक पहुंचाने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है.

डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह रिषभ पुत्र हरि सरण गांव व डाकघर भरमौर ने मणिमहेश झील के पास पुलिस को सूचना दी कि उसने कुगती मणिमहेश मार्ग पर कैलाश पर्वत के पिछली तरफ एक पुरुष व एक महिला का शव ग्लेशियर के पास देखा है.

इस सूचना पर पुलिस व प्रशासन द्वारा बचाव टीम का गठन कर उन्हें रवाना किया. इसी बीच मोनू निवासी कुगती ने पुलिस को सूचित किया कि वह गाइड के तौर पर 50 वर्षीय सूरत (गुजरात) निवासी हिमांगी मेहता के साथ मणिमहेश की यात्रा पर निकले थे. रास्ते में उन्हें पंजाब लुधियाना के दो युवक विनोद कुमार उम्र लगभग 25-27 वर्ष और राहुल उम्र लगभग 25 से 23 वर्ष दोनों लुधियाना निवासी भी मणिमहेश जाते हुए मिले.

इस दौरान उनकी बातचीत हुई और यह अपने अपने चलते रहे. रास्ते में हिमांगी मेहता का निधन हो गया और वह उन्हें वहीं छोड़कर मणिमहेश की तरफ आ गया. रास्ते में इसे विनोद कुमार निवासी लुधियाना का भी शव मिला, जबकि राहुल निवासी लुधियाना इसे कहीं नहीं मिला.

सूचना पर बचाव टीम ने कार्रवाई करते हुए अभी तक हिमांगी मेहता निवासी गुजरात व विनोद कुमार निवासी लुधियाना के शव मौका से बरामद कर लिए हैं और इन्हें भरमौर लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें 1 से 2 दिन का समय लग सकता है. डीएसपी हेडक्वार्टर ने कहा कि शवों की पहचान उसके बाद ही की जाएगी. उन्होंने बताया कि राहुल निवासी लुधियाना की खोज का कार्य अभी चल रहा है. बहरहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की लिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

रविवार को मृत अवस्था में मिले व्यक्ति की हुई पहचान: डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि रविवार को कमलकुंड से दूर ग्लेशियर में मिले शव की पहचान आरंभिक तौर पर अमन उर्फ काला निवासी माई का बाग जिला चंबा के तौर पर की है. लेकिन इसके घर वालों को सूचित किया गया है, ताकि मौके पर शव की पहचान हो सके.

उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम शव को लेकर देर शाम धनछो पहुंच गई है और रात तक शव भरमौर पहुंच जाएगा.बता दें कि रविवार को डलहौजी निवासी ने पुलिस को सूचना दी थी कि कमलकुंड से दूर ग्लेशियर में एक शव देखा गया है. जिस पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया था.

एसडीएम मौके की ओर रवाना: एडीएम भरमौर एवं मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार धीमान ने बताया कि कमलकुंड में चले रेस्क्यू अभियान की निगरानी के लिए एसडीएम भरमौर मनीष सोनी सोमवार को घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है. उन्होंने बताया कग आरंभिक तौर पर जिन दो शवों की पहचान हुई है, उनके परिजनों से संपर्क साध कर उन्हें भरमौर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, सिसिल में ठहर सकते हैं राष्ट्रपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.