चंबा: पहाड़ों में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बता दें कि बनीखेत से डलहौजी की तरफ जाने वाले मार्ग भारी बर्फबारी से बंद है. ऐसे में पर्यटकों को दो-तीन किलोमीटर पैदल सफर करके पहुंचना पड़ रहा है. सड़क पर बर्फ की मोटी चादर से गाड़ियों को चलाना मुश्किल हो रहा है.
बता दें कि पर्यटकों को अपनी गाड़ियां कई किलोमीटर पीछे छोड़ कर आना पड़ रहा है, लेकिन पर्यटक खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी के दीदार के लिए पैदल यात्रा करने को भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. हालांकि कई पर्यटकों की गाड़ियां सड़क के बीचोबीच फंस गई है. उसके बावजूद भी पर्यटक डलहौजी की सुन्दर वादियों को देखने पैदल पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर डलहौजी घूमने आए पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि रास्ता बंद होने के कारण गाड़ियों को चलाने में काफी परेशानी हो रही है.
वहीं दूसरी और एक्सईएन सुधीर मित्तल का कहना है कि मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है. हालांकि मार्ग पर स्लिप काफी है, जिससे गाड़ियों को आगे ले जाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम तक मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:गिरिपार में धड़ल्ले से चल रही वाहनों में ओवरलोडिंग, प्रशासन का नहीं है कोई भय