चंबा: जिला चंबा में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने चंबा जिला के अलग-अलग क्षेत्रों के नागरिक अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही है.
नागरिक अस्पताल तीसा बनेगा कोविड अस्पताल
चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले तीसा नागरिक अस्पताल को भी कोविड अस्पताल घोषित करने को कहा गया है. इसको लेकर नागरिक अस्पताल ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल एवं बीएमओ तीसा ऋषि पुरी का कहना है इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके चलते जल्द ही इस अस्पताल को भी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा.
कोरोना के मामलों में रोजाना इजाफा
हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले तीसा से 4 मामले सामने आए थे जिसके बाद लगातार कोरोना मामले सामने आए. हिमाचल प्रदेश देश के कोरोना वायरस राजधानी बन गया है. तीसा के बीएमओ ऋषि पुरी का कहना है तीसा में लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है कि कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को रखा जाए.
क्या कहते हैं बीएमओ ऋषि पुरी
बीएमओ ऋषि पुरी ने कहा कि इससे पहले लोग संक्रमित होने पर क्वारंटाइन हो रहे थे और अब लोग होम आइसोलेशन में रहना ही पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार जल्द ही इस अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंटर घोषित किया जाए.