चंबाः जिला चंबा के अंतर्गत पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों सड़क पर कोहरा जमने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डलहौजी में कई स्थानों पर बर्फ अभी तक नहीं पिघली है जिस वजह से कोहरे और जमी बर्फ के कारण फिसलन बढ़ गई है. इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
डलहौजी में तापमान शुन्य से भी नीचे लुढ़क गया है. ऐसे में कंप-कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालत ये हैं कि सड़कों पर पैदल चलना भी चुनौती साबित हो रहा है. बनीखेत से डलहौजी को जाने वाले मार्ग, डलहौजी बस स्टैंड से सुभाष चौक और वहां से गांधी चौक तक जाने वाले मार्ग पर भारी फिसलन है.
सुबह के समय स्कूल और अपनी गंतव्य को जाने वाले लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि मार्गों से बर्फ को मोटी परत को हटाया जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो. लोगों ने प्रशासन को मार्गों को दुरस्त बनाने की मांग की है.
वहीं, बर्फ में अठखेलियां करने का मन लिए काफी संख्या में पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारियों के लिए बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबार के फिर से पटरी पर आने की उम्मीद रहती है.
ये भी पढ़ें- सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस आगबबूला, कुलदीप राठौर बोले- आरोप सिद्ध करें सत्ती वर्ना करेंगे कानूनी कार्रवाई