चंबाः प्रदेश सरकार की ओर से भले ही विकास के दावे किए जाते हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सूरी और किलोड को जोड़ने वाला झूला पुल इन दिनों खस्ताहाल में है.
यहां से हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग सलोनी और चंबा के लिए आवाजाही करते हैं, लेकिन पुल जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के चलते इस पुल से सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में पंचायतों की हजारों की आबादी को सफर करने में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
लोगों का कहना है कि पुल की हालत खराब होने से हादसा होने का खतरा बना रहता है. बारिश और बर्फबारी के दौरान हालत और भी दयनीय हो जाते हैं. लोगों ने सरकार से पुल को दुरूस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दो पंचायतों के लोग इस पुल पर निर्भर हैं. ऐसे में पुल को जल्द की हालत को जल्द ठीक किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चंबा का रजेरा-झुलाड़ा मार्ग एक महीने से बंद, विधायक ने किया अधिकारियों के साथ दौरा