ETV Bharat / city

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा तीसा का उप जज कोर्ट, बार कौंसिल ने विस उपाध्यक्ष से की मुलाकात - Tesa sub judge court

तीसा उप जज कोर्ट में हो रही असुविधाओं से अवगत कराने के लिए बार कौंसिल चुराह ने विस उपाध्यक्ष हंस राज से मुलाकात की. बार कौंसिल की मांगों को पूरा करने के लिए विस उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं.

sub-judge court battling basic facilities in chamba
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 6:24 PM IST

चंबा: तीसा के लोगों की करीब 50 साल पूरानी मांग को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरा जरूर किया है, लेकिन उप जज कोर्ट में असुविधाओं के कारण बार कौंसिल को परेशानियां उठानी पड़ रही है. सुविधाओं के आभाव में एसडीएम कोर्ट की पहली मंजिल पर सब जज कोर्ट चलाना पड़ रहा है. अब तक कोर्ट का भवन नहीं बन पाया है.

वीडियो.

इन्हीं समस्याओं से रूबरू कराने के लिए शनिवार को बार कौंसिल चुराह ने विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज से मुलाकात की. समस्याओं से अवगत कराते हुए खासकर बिजली, पानी और रेजिडेंट भवन को लेकर अपनी मांग रखी. विस उपाध्यक्ष ने बार कौंसिल की मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि चुराह के लोगों की साल 1972 से चली आ रही मांग पूरी हुई है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. लेकिन कुछ समस्याएं भी हैं जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

चंबा: तीसा के लोगों की करीब 50 साल पूरानी मांग को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरा जरूर किया है, लेकिन उप जज कोर्ट में असुविधाओं के कारण बार कौंसिल को परेशानियां उठानी पड़ रही है. सुविधाओं के आभाव में एसडीएम कोर्ट की पहली मंजिल पर सब जज कोर्ट चलाना पड़ रहा है. अब तक कोर्ट का भवन नहीं बन पाया है.

वीडियो.

इन्हीं समस्याओं से रूबरू कराने के लिए शनिवार को बार कौंसिल चुराह ने विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज से मुलाकात की. समस्याओं से अवगत कराते हुए खासकर बिजली, पानी और रेजिडेंट भवन को लेकर अपनी मांग रखी. विस उपाध्यक्ष ने बार कौंसिल की मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि चुराह के लोगों की साल 1972 से चली आ रही मांग पूरी हुई है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. लेकिन कुछ समस्याएं भी हैं जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

Intro:तीसा में खुले सब जज कोर्ट में अभी तक नही मूलभूत सुविधाएं ,बार कौंसिल ने विधान सभा उपाध्यक्ष से मीटिंग करके उठाई मांग । स्पेशल रिपोर्ट इस खबर से सबंधित वीओ पैकेज स्टोरी मेल पे है । हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीसा की 50 साल की मांग को पूरा जरूर किया है ,ओर यहां लोगो को नजदीक कानूनी सुविधाएं भी मिल रही है ,लेकिन आज भी तीसा के सब जगज कोर्ट में तमाम तरह की सुविधाओं से बार कौंसिल को जूझना पड़ रहा है ,यहां बिजली पानी आदि कि समस्या बहुत ज्यादा है इसके अलावा यहां सब जगज कोर्ट का भवन नही बन पाया है एसडीएम कोर्ट की पहली मंजिल में सब जज कोर्ट चलानां पड़ा है ,


Body:इसी के चलते आज बार कौंसिल चुराह ने अपनी समस्याओं को लेकर विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज से मीटिंग करके उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए अवगत करवाया इसी दौरान खासकर बिजली पानी और रेजिडेंट भवन को लेकर बार कौंसिल ने मुख्य रूप से मांग उठाई हालांकि विधान सभा उपाध्यक्ष के साथ आये अधिकारियों को हंस राज ने बिजली पानी ठीक करवाने के निर्देश दिए ।


Conclusion:क्या कहते है हंस राज वहीं दूसरी ओर हंस राज का कहना है की चुराह को 1972 की मांग पूरी हुई है इसके लिए हम सरकार का धन्यबाद करए है लेकिन समस्याएं भी है और हमारी सरकार बचनबद्ध है ओर जल्द भवन सहित तमाम सुविधाएं सब जज कोर्ट में मुहैय्या करवाई जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.