चंबा: तीसा के लोगों की करीब 50 साल पूरानी मांग को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरा जरूर किया है, लेकिन उप जज कोर्ट में असुविधाओं के कारण बार कौंसिल को परेशानियां उठानी पड़ रही है. सुविधाओं के आभाव में एसडीएम कोर्ट की पहली मंजिल पर सब जज कोर्ट चलाना पड़ रहा है. अब तक कोर्ट का भवन नहीं बन पाया है.
इन्हीं समस्याओं से रूबरू कराने के लिए शनिवार को बार कौंसिल चुराह ने विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज से मुलाकात की. समस्याओं से अवगत कराते हुए खासकर बिजली, पानी और रेजिडेंट भवन को लेकर अपनी मांग रखी. विस उपाध्यक्ष ने बार कौंसिल की मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि चुराह के लोगों की साल 1972 से चली आ रही मांग पूरी हुई है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. लेकिन कुछ समस्याएं भी हैं जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.