चंबा: द हिमालयन घोरल नौवीं ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता (The Himalayan Ghoral Ninth Dragon Boat Race Competition) का शुभारंभ सोमवार को वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने किया. प्रतियोगिता में 18 राज्यों से लगभग 800 के करीब प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों सहित आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी शामिल हैं.
वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया (Forest, Youth Services and Sports Minister Rakesh Pathania) ने कहा कि 'चलो चंबा अभियान' के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सभी प्रतियोगिताएं चंबा के अनछुए पर्यटक स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र (world tourism map) पर लाने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं और ये एनुअल इवेंट के तौर पर कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह इवेंट रोजगार के माध्यम से भी काफी अहम है. जब बाहरी राज्यों से यहां पर्यटक आएंगे तो इससे स्थानीय लोगों के कारोबार में भी मुनाफा होगा. तलेरू में वाटर स्पोर्ट्स को लेकर जो कमियां है उन्हें पूरा किया जाएगा और आने वाले समय में खजियार (Khajjiar) सहित अन्य स्थानों पर पेरा ग्लाइडिंग (Para Gliding) जैसी प्रतियोगिताएं भी देखने को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि देश के खेल मंत्री भी हिमाचल प्रदेश से है उनसे हमें काफी उम्मीदें हैं.
इस प्रतियोगिता के आयोजन में ऑल इंडिया कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा. कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन (Kayaking and Canoeing Association) की खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्धता भी है. बता दें कि 'चलो चंबा अभियान' जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. अभियान की सफल शुरुआत अप्रैल माह में हिमालय मोटर कार रैली और माउंटेन बाइक रैली के आयोजन से हुई थी.
ये भी पढ़ें : KULLU: स्कूलों में लौटी रौनक: सरकारी स्कूलों में पहुंचे पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे