चंबाः उपमंडल भरमौर के तहत होली घाटी के घड़ोह के पास एक बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसके चलते वाहन में सवार चालक समेत 6 लोग घायल हुए है. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया है. जहां पर चार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि दो घायलों को जरूरी टेस्ट के लिए चंबा रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को घड़ोह के पास बोलेरो गाड़ी 20 मीटर नीचे लुढ़क कर हादसे का शिकार हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को वाहन से निकाल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया.
जहां पर चार घायलों को उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई है, जबकि दो लोगों को चंबा रैफर किया गया है. जिन्हें फ्रैक्चर आया है. घायलों में राजिंदर कुमार पुत्र सरण दस गांव घड़ोह डाक घर नायग्रा तहसील भरमौर 37 साल (चालक), रमेश चंद पुत्र सोभिया राम गांव घड़ोह डाकघर नायग्रा तहसील भरमौर उम्र 46 साल.
वहीं, मधु पत्नी रमेश चंद गांव घड़ोह उम्र 37 साल, रजत पुत्र तिलक राज गांव चुनजल डाकघर सामरा भरमौर उम्र 34 साल, अमित पुत्र सोभिया राम गांव चुंजल डाक घर सामरा तहसील भरमौर 18 साल और सोभिया पुत्र दस राम गांव चुनजल डाकघर सामरा तहसील भरमौर 50 साल शामिल हैं.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी होली से एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और घायलों के ब्यान कलमबद्ध कर लिए हैं. बहरहाल पुलिस चौकी होली मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें : कोरोना का खौफ! सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में पसरा रहा सन्नाट