ETV Bharat / city

मलबे में दबे JCB ऑपरेटर का 5वें दिन भी नहीं लग सका सुराग, अब परिजन ले रहे तंत्र-मंत्र का सहारा - चंबा सर्चिंग ऑपरेशन

बीते मंगलवार की देर रात जोत मार्ग पर मंगला के पास पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की जद में आकर पोकलेन ऑपरेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया है. लापता की तलाश में एनडीआरएफ और अन्य विभागों की टीम सर्चिंग अभियान चला रही हैं.

खोरी के सहारे लापता ऑपरेटर की तलाश करते ऑपरेटर.
author img

By

Published : May 18, 2019, 3:24 PM IST

Updated : May 18, 2019, 3:44 PM IST

चंबा: चंबा-जोत रोड़ पर मंगला के समीप भूस्खलन में मशीन के साथ जिंदा दफन हुए ऑपरेटर की तलाश में अब तक उपयोग में लाई सभी तकनीकें फेल हो गई हैं. लापता ऑपरेटर की तालाश में परिजन जादू-टोने का सहारा ले रहे हैं. प्रशासन भी एनडीआरएफ और अन्यों विभागों की मदद से लापता की तलाश में जुटा है. फिलहाल सर्च ऑप्रेशन के पांचवें दिन भी लापता कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

जोत मार्ग पर मंगला के पास दरकी थी पहाड़ी
बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात जोत मार्ग पर मंगला के पास पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की जद में आकर फोकलेन ऑपरेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया था. लापता की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंची है और विभिन्न विभागों की मदद से अभियान चला रखा है. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम में लाइफ डिटेक्टर से लापता की तलाश की और इस दौरान मलबे में दफन रवि की हार्ट बीट के संकेत मिले थे. साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी तलाश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.

परिजन जादू टोने का ले रहे सहारा
शनिवार को लापता फोकलेन ऑपरेटर के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और जादू-टोने से सहायता से उसकी तलाश में जुट गए. परिजन एक लोटे में जलभर कर उसे मंत्रों के सहारे चला कर लापता के दफन होने वाले स्थान का पता लगा रहे हैं. इस पूरी प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में खोरी छोड़ना कहा जाता है.

उधर, एसडीएम चंबा दीप्ति मंढौत्रा का कहना है कि शुक्रवार की रात भर सर्च आप्रेशन चलाया गया था और आज भी जारी है. उन्होनें कहा कि जब तक लापता को तलाश नहीं लिया जाता सर्चिंग ऑपरेशन जारी रहेगा.

क्या है खोरी
एक लोटे मे जलभर कर रखा जाता है, इस दौरान पानी से भरे लोटे पर एक व्यक्ति हाथ रखता है और इस दौरान मंत्रों से लोटा चलने लगता है और जहां यह उल्टा होता है, वहां पर तलाश की जाती है. शनिवार को खोरी के बताए स्थान पर लापता की तलाश की जा रही है.

चंबा: चंबा-जोत रोड़ पर मंगला के समीप भूस्खलन में मशीन के साथ जिंदा दफन हुए ऑपरेटर की तलाश में अब तक उपयोग में लाई सभी तकनीकें फेल हो गई हैं. लापता ऑपरेटर की तालाश में परिजन जादू-टोने का सहारा ले रहे हैं. प्रशासन भी एनडीआरएफ और अन्यों विभागों की मदद से लापता की तलाश में जुटा है. फिलहाल सर्च ऑप्रेशन के पांचवें दिन भी लापता कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

जोत मार्ग पर मंगला के पास दरकी थी पहाड़ी
बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात जोत मार्ग पर मंगला के पास पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की जद में आकर फोकलेन ऑपरेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया था. लापता की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंची है और विभिन्न विभागों की मदद से अभियान चला रखा है. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम में लाइफ डिटेक्टर से लापता की तलाश की और इस दौरान मलबे में दफन रवि की हार्ट बीट के संकेत मिले थे. साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी तलाश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.

परिजन जादू टोने का ले रहे सहारा
शनिवार को लापता फोकलेन ऑपरेटर के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और जादू-टोने से सहायता से उसकी तलाश में जुट गए. परिजन एक लोटे में जलभर कर उसे मंत्रों के सहारे चला कर लापता के दफन होने वाले स्थान का पता लगा रहे हैं. इस पूरी प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में खोरी छोड़ना कहा जाता है.

उधर, एसडीएम चंबा दीप्ति मंढौत्रा का कहना है कि शुक्रवार की रात भर सर्च आप्रेशन चलाया गया था और आज भी जारी है. उन्होनें कहा कि जब तक लापता को तलाश नहीं लिया जाता सर्चिंग ऑपरेशन जारी रहेगा.

क्या है खोरी
एक लोटे मे जलभर कर रखा जाता है, इस दौरान पानी से भरे लोटे पर एक व्यक्ति हाथ रखता है और इस दौरान मंत्रों से लोटा चलने लगता है और जहां यह उल्टा होता है, वहां पर तलाश की जाती है. शनिवार को खोरी के बताए स्थान पर लापता की तलाश की जा रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Sat, May 18, 2019, 2:14 PM
Subject: मलबे में दफन की तलाश में सर्च आप्रेशन जारी, तलाश के लिए जादू टोने का भी सहारा ajay chamba video on whatsaap
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
चंबा-जोत रोड़ पर मंगला के समीप भूस्खलन में मशीन के साथ जिंदा दफन हुए आप्रेटर की तलाश में अब तक उपयोग में लाई सभी तकनीकें फेल हो गई है। इस स्थिति में अब मौके पर पहुंचे लापता आप्रेटर के परिजन टोने-टोटके का सहारा ले रहे है। जिसके तहत एक लोटे के जरिए जादू के सहारे आप्रेटर के मलबे में दबे होने वाले स्थान की तलाश की जा रही है। इस बीच प्रशासन भी एनडीआरएफ और अन्यों विभागों की मदद से लापता की तलाश में जुटा है। फिलहाल सर्च आप्रेशन के पांचवें दिन भी लापता कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 
             बता दें कि गत बुधवार तड़के जोत मार्ग पर मंगला के पास पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की जद में आकर पोकलेन आप्रेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया था। लापता की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंची है और विभिन्न विभागों की मदद से अभियान चला रखा है। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम में लाईफ डिटेक्टर से लापता की तलाश की और इस दौरान मलबे में दफन रवि की हार्ट बीट के संकेत मिले थे। साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी तलाश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। अलबत्ता शनिवार को लापता के परिजनों ने जादू-टोने से लापता को तलाश करने का प्रयास आरंभ किया है। इसके तहत एक लोटे में जलभर कर उसे मंत्रों के सहारे चला कर लापता के दफन होने वाले स्थान का पता लगाया जा रहा है, इस पूरी प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में खोरी छोड़ना कहा जाता है। बहरहाल एक तरफ तमाम एजेंसियां लापता की तलाश में जुटी है, तो दूसरी तरफ परिजनों व ग्रामीणों ने जादू टोने से दफन रवि की तलाश आरंभ की है। उधर, एसडीएम चंबा दीप्ति मंढ़ौत्रा का कहना है कि बीती रात भर सर्च आप्रेशन चलाया गया था और आज भी जारी है। उन्होनें कहा कि जब तक लापता को तलाश नहीं लिया जाता आप्रेशन जारी रहेगा। 
-क्या है खोरी
बाक्स
एक लोटे मे जलभर कर रखा जाता है, इस दौरान
पानी से भरे लोटे पर एक व्यक्ति हाथ रखता है और इस दौरान मंत्रों से लोटा चलने लगता है और जहां यह उल्टा होता है, वहां पर तलाश की जाती है। अलबता शनिवार को खोरी के बताए स्थान पर लापता को ढूंढ़ा जा रहा है। 
  
Last Updated : May 18, 2019, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.