डलहौजीः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद डलहौजी लगातार प्रयासरत है. नगर परिषद कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शहर में सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस की महामारी से जंग लड़ने के उद्देश्य से दमकल विभाग की टीम के सहयोग से डलहौजी में विभिन्न क्षेत्रों को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है. अभी तक एसडीएम कार्यालय, पुलिस स्टेशन, कोर्ट रोड, नागरिक अस्पताल डलहौजी सहित शहर की विभिन्न चौक, चौराहों व सड़कों को सेनिटाइज किया गया. इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया और आम जनता से प्रशासन को सहयोग की भी अपील की गई.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के विद्यार्थियों को बड़ी राहत, इन कक्षा के छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट