चंबा: राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भनौता में आयोजित चंबा खंड-1 की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हो गई. साहो जोन ने प्रतियोगिता की ओवरआऑल ट्राफी पर कब्जा जमया. प्रतियोगिता के समापन के मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रही. उन्होंने प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों के विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया.
नीलम नैयर ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में खेलों के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है. वहीं, प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती. इससे पहले खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शुभलता की अगवाई में विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया.
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शुभलता ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन के अलावा एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए गए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित मुकाबलों में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में चंबा खंड- एक के छह जोनों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पीटीएफ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान तेजेंद्र, विक्रम, खंड प्रधान संजय महाजन, महासचिव अतुल कुमार व कोषाध्यक्ष सरिता पुरी के अलावा केंद्रीय मुख्य शिक्षक और विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.