चंबा: जिला के चुराह उपमंडल के तहत आने वाले पक्का पुल के समीप एक पिकअप देर रात करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके चलते तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. ये गाड़ी चंबा से तीसा की ओर जा रही थी. तभी अचानक पक्का पुल के समीप सड़क से बाहर निकलने से करीब डेढ़ सौ मीटर खाई में जा गिरी.
जैसे ही लोगों को गाड़ी के गिरने की सूचना मिली तो स्थानीय लोगों सहित पुलिस ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मेहनत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला गया. विधानसभा उपाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया. पोस्टमार्टम के बाद सभी शव परिजनों को सौंप दिए हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा की हादसा कैसे हुआ इसके लिए एक जांच कमेटी बैठा दी गई है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आएगी.
मृतक परिवारों को प्रशासन की और से राहत राशि के तौर पर दस हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि पीड़िता परिवारों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति और संवेदनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला के देवनगर में देर रात हुई बारिश से गिरी चट्टानें, गाड़ियों को पहुंचा नुकसान