चंबा: पंडित जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय व अस्पताल चंबा में रिवीजन हिप सर्जरी (Revision Hip Surgery) का सफल ऑपरेशन किया गया. बता दें कि सुरेंद्र कौर (55) निवासी देवी देहरा, जिनकी इसी साल फरवरी में कुल्हे की हड्डी टूटी थी. जिसके बाद उनका हिमाचल प्रदेश से बाहर ऑपरेशन हुआ था जिसमें हड्डी जुड़ी नहीं और ऑपरेशन सफल नहीं हो सका था. जिसकी वजह से मरीज को काफी समस्या पेश आ रही थी. जैसे मोटापा, चलने फिरने में समस्या, डिप्रेशन इत्यादि.
ऐसे में मरीज सुरेंद्र का ऑपरेशन करना बहुत जरूरी हो गया था. जिसको पंडित जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय व अस्पताल चंबा में ऑर्थो विभाग की टीम प्राइमरी सर्जन डॉ. माणिक सहगल, प्राइमरी असिस्टेंट डॉ. गुर्जट सिंह संधू ने किया. डॉ. माणिक सहगल ने कहा कि ये ऑपरेशन चंबा में पहली बार हुआ है. जो कि पूरे 2 घंटे तक चला. उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही (Revision Hip Surgery successful operation Chamba) मकसद था की मरीज को उपचार मिल सके और कम समय में वो ठीक हो कर अपने पैर पर चल फिर सके. जिसके के लिए मरीज ने बहुत हिम्मत रखी हुई थी. जिस वजह से ये एक सफल ऑपरेशन हो सका.
वहीं, मरीज सुरेंद्र कौर ने ऑर्थो विभाग के डॉ. माणिक सहगल और उनकी समस्त टीम के साथ कार्यकारी प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता और पूरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्टाफ का धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह उन्होंने उनकी दिन रात सेवा की है उसका वो दिल से आभार धन्यवाद करती हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी उनका ऑपरेशन हुआ था जो कि सफल नहीं रहा था. लेकिन इस बार उनका ऑपरेशन सफल रहा है जिसके लिए वह सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करती हैं.
बता दें कि चिकित्सीय टीम में विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद, डॉ. राकेश वर्मा, एनथीसिया डॉ. सलोनी सूद, डॉ. गरिमा, डॉ. विवेक, डॉ. नीतिक्षा, डॉ. विपन, डॉ. आंकाक्षा, ओटीए रमेश ठाकुर मुन्ना और स्टाफ नर्स श्वेता अजहर, वार्ड अटेंडेड अभिषेक शामिल थे. सभी के सहयोग से करीब 2 घंटे में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जिसमें पुरानी रॉड और पुराने कुल्हे को निकाल कर नया कुल्हा लगाया गया. इस मौके (Revision Hip Surgery in Chamba Hospital) पर कार्यकारी प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता ने समस्त टीम को बधाई दी और कहा कि इस तरह का ऑपरेशन चंबा में पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि जो ऑपरेशन पहले चंबा से अस्पतालों में होते थे वो आज चंबा अस्पताल में भी हो रहे हैं जिससे यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 50 हजार करोड़ से बनेगा ऊना में बल्क ड्रग पार्क, रिकॉर्ड समय में डीपीआर तैयार