चंबा: जिले के पहाड़ी इलाकों में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के कारण अभी तक अधिकतर मार्ग अभी भी बंद है. जिन्हें खोलने का निरंतर लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा (PWD Restoring roads in Chamba) है. विभाग पहले जिले के मुख्य मार्गों को खोलने का प्रयास कर रहा है. उसके बाद अन्य मार्गों को खोला जाएगा.
इसी कड़ी में चुराह विधानसभा क्षेत्र (Road problem in Churah assembly constituency) के नकरोड उप मंडल के अंतर्गत आने वाले जसौर गढ़ दियोला, चांजू देहरा, भराड़ा, हिमगिरि सहित आधा दर्जन मार्ग कोहरे की वजह से बंद (Road closed in Chamba) है. भराड़ा और चांजु मार्गो को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अपनी मशीनरी मौके के लिए रवाना कर दी है और लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इन मार्गों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए हालांकि कोहरे की वजह से मार्ग पर मोटी परत जमने से मार्ग बंद हो रहे हैं.
इसके अलावा चांजू ओर भराड़ा मार्गों से बर्फ को हटाने का कार्य किया जा रहा है. इस बर्फबारी (heavy snowfall in chamba) से नकरोड़ उपमंडल को 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिसको लेकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट विभाग के आला अधिकारियों को भेज दी है उसके बाद भी सरकार द्वारा पैसा स्वीकृत किया जाएगा. उम्मीद है की कल तक सभी मार्ग पूरी तरह से बहाल किए जाएंगे.
वहीं, नकरोड उपमंडल के एसडीओ शैलेश राणा का कहना है की भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद हुए थे. जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है. वहीं, उन्होंने बताया कि विभाग को बर्फबारी के कारण अभी तक 90 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है.
ये भी पढ़ें: वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी