ETV Bharat / city

डलहौजी-खज्जियार मार्ग को बहाल करने में जुटा लोक निर्माण विभाग, सड़क पर 3-4 फीट बर्फ - डलहौजी-खज्जियार सड़क

डलहौजी से ख्जियार को जोड़ने वाले 22 किलोमीटर के लंबे मार्ग पर करीब चार से पांच फीट के आसपास हिमपात होने से मार्ग को बहाल करने में लगा है. लोकनिर्माण विभाग ने खजियार की तरफ से जेसीबी मशीन को लगाया है जो निरंतर मार्ग को बहाल करने के लिए माइनस के तापमान में काम कर रह है.

dalhousie khajjiar road restoration
डलहौजी से ख्जियार
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 1:48 PM IST

चंबा: जिला चंबा के पर्यटन नगर डलहौजी में भारी बर्फबारी के कारण डलहौजी खज्जियार मार्ग बंद हो गया था जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही थी. लोक निर्माण विभाग सड़क को बहाल करने में लगा हुआ है.

बता दें कि डलहौजी से खज्जियार को जोड़ने वाले 22 किलोमीटर के लंबे मार्ग पर करीब चार से 5 फीट के आसपास हिमपात होने से मार्ग को बहाल करने में मुश्किल हो रही है. लोकनिर्माण विभाग ने खज्जियार की तरफ से जेसीबी मशीन को लगाया है जो निरंतर मार्ग को बहाल करने के लिए माइनस के तापमान में काम कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि नए साल के जश्न के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में पर्यटक डलहौजी का आ रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल किया जाए ताकि पर्यटक खज्जियार आ पाए.

वहीं, डलहौजी के एक्सेंन सुधीर मित्तल ने कहा कि भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद हो गए थे जिन्हें जल्द खोला गया था लेकिन डलहौजी खज्जियार मार्ग पर अधिक बर्फबारी होने से चुनौती बढ़ गई थी. विभाग ने खज्जियार की तरफ से अपनी मशीन लगा दी है जिससे मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी ना हो सके.

ये भी पढ़ें: शिमला में मौसम बदलने लगा करवट, 31 दिसंबर को हिमाचल में बारिश व बर्फबारी की संभावना

ये भी पढ़ें: किन्नौर में ठंड से जमी नाको झील, माइनस 24 डिग्री तापमान में पर्यटक उठा रहे लुत्फ

चंबा: जिला चंबा के पर्यटन नगर डलहौजी में भारी बर्फबारी के कारण डलहौजी खज्जियार मार्ग बंद हो गया था जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही थी. लोक निर्माण विभाग सड़क को बहाल करने में लगा हुआ है.

बता दें कि डलहौजी से खज्जियार को जोड़ने वाले 22 किलोमीटर के लंबे मार्ग पर करीब चार से 5 फीट के आसपास हिमपात होने से मार्ग को बहाल करने में मुश्किल हो रही है. लोकनिर्माण विभाग ने खज्जियार की तरफ से जेसीबी मशीन को लगाया है जो निरंतर मार्ग को बहाल करने के लिए माइनस के तापमान में काम कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि नए साल के जश्न के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में पर्यटक डलहौजी का आ रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल किया जाए ताकि पर्यटक खज्जियार आ पाए.

वहीं, डलहौजी के एक्सेंन सुधीर मित्तल ने कहा कि भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद हो गए थे जिन्हें जल्द खोला गया था लेकिन डलहौजी खज्जियार मार्ग पर अधिक बर्फबारी होने से चुनौती बढ़ गई थी. विभाग ने खज्जियार की तरफ से अपनी मशीन लगा दी है जिससे मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी ना हो सके.

ये भी पढ़ें: शिमला में मौसम बदलने लगा करवट, 31 दिसंबर को हिमाचल में बारिश व बर्फबारी की संभावना

ये भी पढ़ें: किन्नौर में ठंड से जमी नाको झील, माइनस 24 डिग्री तापमान में पर्यटक उठा रहे लुत्फ

Intro:पर्यटन नगरी डलहौजी से खजियार को जोड़ने वाले मार्ग को बहाल करने में जुटा विभाग .मार्ग पे है करीब चार फिट से अधिक बर्फबारी ,

13 दिसम्बर को हुए भारी हिमपात के बाद डलहौजी खजियार मार्ग भारी बर्फबारी से बंद हो गया था जिसके चलते पर्यटकों सहित आम लोगों को आने जाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा था ,डलहौजी से ख्जियारको जोड़ने वाले 22 किलोमीटर लम्बे मार्ग पे करीब चार से पांच फिट के आसपास हिमपात होने से मार्ग को बहाल करना भी किसी खतरे से कम नहीं हैं ,ऐसे में मार्ग को बहाल करने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने खजियार की तरफ से अपनी जेसीबी मशीन को लगाया है जो निरंतर मार्ग को बहाल करने लिए शुन्य तापमान से नीचे काम कर रहे हैBody:,हालंकि नया साल के जश्न के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे है ऐसे में लोकनिर्माण विभाग का प्रयास यही है की जल्द से जल्द उक्त मार्ग को बहाल किया जाए ताकि पर्यटक हिमाचल के मिनी स्वित्ज़रलैंड खजियार का दीदार कर सके ,Conclusion:क्या कहते है एक्सेंन सुधीर मित्तल डलहौजी
वहीँ दूसरी और डलहौजी के एक्सेंन सुधीर मित्तल का कहना है की भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद हो गए थे जिन्हें हमने जल्द खोला था लेकिन डलहौजी खजियार मार्ग पे अधिक बर्फबारी होने से चुनोती बढ़ गई थी लेकिन हमने खजियार की तरफ से अपनी मशीन लगा दी है हमारा प्रयास है की जल्द मार्ग बहाल हो से ताकि लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी ना हो सके ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.