चंबा: जिला चंबा के पर्यटन नगर डलहौजी में भारी बर्फबारी के कारण डलहौजी खज्जियार मार्ग बंद हो गया था जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही थी. लोक निर्माण विभाग सड़क को बहाल करने में लगा हुआ है.
बता दें कि डलहौजी से खज्जियार को जोड़ने वाले 22 किलोमीटर के लंबे मार्ग पर करीब चार से 5 फीट के आसपास हिमपात होने से मार्ग को बहाल करने में मुश्किल हो रही है. लोकनिर्माण विभाग ने खज्जियार की तरफ से जेसीबी मशीन को लगाया है जो निरंतर मार्ग को बहाल करने के लिए माइनस के तापमान में काम कर रहा है.
हालांकि नए साल के जश्न के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में पर्यटक डलहौजी का आ रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल किया जाए ताकि पर्यटक खज्जियार आ पाए.
वहीं, डलहौजी के एक्सेंन सुधीर मित्तल ने कहा कि भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद हो गए थे जिन्हें जल्द खोला गया था लेकिन डलहौजी खज्जियार मार्ग पर अधिक बर्फबारी होने से चुनौती बढ़ गई थी. विभाग ने खज्जियार की तरफ से अपनी मशीन लगा दी है जिससे मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी ना हो सके.
ये भी पढ़ें: शिमला में मौसम बदलने लगा करवट, 31 दिसंबर को हिमाचल में बारिश व बर्फबारी की संभावना
ये भी पढ़ें: किन्नौर में ठंड से जमी नाको झील, माइनस 24 डिग्री तापमान में पर्यटक उठा रहे लुत्फ