चंबा: डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में किये जा रहे धरना-प्रर्दशन के तहत चंबा जिला युवा कांग्रेस ने शहर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. इस दौरान एक गाड़ी को भी घसीटा गया.
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल भूषण ने विरोध प्रर्दशन की अध्यक्षता की. युवा कांग्रेस का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गरीबों की जेब में केंद्र सरकार डाका मार रही है. कच्चे तेल की कीमतें निरंतर बढ़ने पर भी केंद्र सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. कच्चे तेल भाजपा सरकार ने भारी भरकम टैक्स लगाया है, जो कि आम आदमी के साथ लूट है.
विरोध प्रर्दशन के दौरान युवा कांग्रेस ने 108 एंबुलेंस स्टाफ के रोजगार छीनने की आशंका पर भी राज्य सरकार को घेरा. युवा कांग्रेस का कहना है कि एंबुलेंस स्टाफ ने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा बनकर लोगों की सहायता की. अब 1200 लोगों का रोजगार छीनने की जो बात चल रही है, सरकार उसके लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है. चंबा मेडिकल कॉलेज की खराब व्यवस्था के बारे भी रोष जताया गया.
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल भूषण ने कहा कि सरकार ने इस महामारी के दौर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का काम किया है. इससे साफ है कि सरकार गरीबों को लूटने पर तुली है. सरकार की मनमानी युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें कम नहीं करवाई तो यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश सहित देश में सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी और लोगों के हक के लिए ऐसे ही विरोध करती रहेगी.
ये भी पढ़ें- 14 जुलाई 2019 का वो 'काला दिन'...जब सोलन में सेना के 13 जवानों की हो गई थी मौत