चंबाः पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एमसीआई के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही है. इसको लेकर सोमवार को प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने सभी वार्डों का औचक निरीक्षण किया. वार्डों के अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अन्य ब्लॉकों का भी मुआयना किया. यह निरीक्षण मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के चौथे सत्र को शुरू करने को लेकर किया गया.
एमबीबीएस का चौथा सत्र शुरू करने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज को 380 बेड की सुविधा होना जरूरी है. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है. टीबी अस्पताल सहित दवा भंडारण में मरीजों के लिए वार्ड बनाने की योजना प्रबंधन पहले ही बना ली गई है.
इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने बताया कि चंबा में एमबीबीएस का चौथा सत्र शुरू करने को लेकर मेडिकल कॉलेज में बेड की क्षमता बढ़ाई जा रही है. इसको लेकर योजना बन चुकी है. चौथा सत्र शुरू करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी.
सोमवार को अस्पताल के नए ब्लॉक में भी बेड की क्षमता बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशा गया है. एमबीबीएस का चौथा सत्र शुरू होने से पहले एमसीआई की टीम चंबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के दौरान एमसीआई सभी जरूरतों का जायजा लेगी.
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संख्या सहित बेड की क्षमता और अन्य जरूरी पहलुओं पर एमसीआई जांच करेगी. इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एमसीआई के नियमों के तहत सुविधाओं को पूरा करने में जुटा है. प्राचार्य ने अस्पताल में डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ को भी जरूरी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच शुरू हुई SOS की परीक्षाएं, अर्की में 240 परीक्षार्थियों ने दिए एग्जाम