चंबा: पुलिस ने सेवा पुल के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 944 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान मुश्ताक निवासी गांव मन परिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पुलिस दल ने सेवा पुल के पास नाके के दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक लिया. व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर 944 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी ने इस दौरान भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी जिससे चरस की सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ा जा सके.
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने 944 ग्राम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की आगामी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.