चंबा: जिले के लचोड़ी क्षेत्र में गुरुवार को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एसपी चंबा अरुल कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.
मृतक व्यक्ति को चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया है और उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हालंकि, घायल व्यक्ति भी चंबा लाया गया है. पुलिस घायल के बयान दर्ज करेगी, उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि चंबा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते आए दिनों चंबा जिला के अलग अलग इलाकों में इस तरह की घटनाएं सामने आई रही हैं. रोज हो रहे हादसों के कारण कई लोग आपनी जान गवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग
ये भी पढ़ें- मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां