चंबाः कोरोना वायरस के चलते जिला में अभी तक 8170 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 58 लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमे से 47 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके है, जबकि अभी तक जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या दस के करीब है.
चंबा जिला में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 81 दशमलव से अधिक है जो प्रदेश के दूसरे जिलों से कहीं ज्यादा है, हालंकि अभी भी चंबा जिला के अलग अलग खंडो में कोरोना वायरस के टेस्ट लगातार हो रहे हैं, ताकि बाहर से आने वाले लोगों की जांच हो सके.
इसके लिए जिला से हर रोज सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैंपल इकठ्ठा कर रही है. उसके बाद चंबा जिला के पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज की लेब में ये सैंपल जांच के लिए भेजे जा हैं.
चंबा मेडिकल कॉलेज में टेस्ट लेब खुलने से अब चंबा जिला के सैंपल टांडा नहीं भेजे जाते, जबकि इस पूरी प्रक्रिया को चंबा में अंजाम दिया जाता है. बुधवार को भी 80 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
वहीं, दूसरी ओर चंबा जिला के स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ने कहा कि चंबा जिला में अभी तक 8170 के करीब हमने कोरोना वायरस के टेस्ट किये हैं जिसके चलते चलते 58 मामले सामने आए थे. उसमें से 47 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि जिला में एक्टिव केस 10 हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
बता दे कि जिला में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना सैंपल लेने में जुट गया है. प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रहीं है कि बाहर से आए लोगों को ज्यादा स ज्यादा सैंपल लिए जाए.
ये भी पढ़ें: मंडी सदर का चलोह एक और चलोह दो कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित