ETV Bharat / city

SMC शिक्षकों को अयोग्य घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट जाए सरकार: आशा कुमारी - डलहौजी

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में सेवाएं देने वाले एसएमसी शिक्षकों को अयोग्य घोषित करने के फैसले पर डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आशा कुमारी ने कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए, ताकि इतने सालों से सेवाएं देने वाले शिक्षकों को उनका हक मिल सके.

mla asha kumari gave a statement on state govt.
डलहौजी विधायक आशा कुमारी
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:14 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में सेवाएं देने वाले एसएमसी शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिससे अब 2600 से अधिक शिक्षक सेवाएं नहीं दे पाएंगे. वहीं, इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. एक तरफ सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कर रही है, जबकि कांग्रेस सत्तापक्ष को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. दरअसल डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने कहा कि उच्च न्यायालय पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है, लेकिन ये फैसला तर्कसंगत नहीं है. हालांकि प्रदेश की सरकार को इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए, ताकि इतने सालों से सेवाएं देने वाले शिक्षकों को उनका हक मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा में सरकार इन शिक्षकों की बहाली के लिए कोई प्रस्ताव लाती है, तो कांग्रेस पार्टी सरकार के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगी.

वीडियो.

बता दें कि जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी, तब एसएमसी शिक्षकों को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त किया गया था, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके. कांग्रेस पार्टी ने भी इस पॉलिसी को लगातार आगे बढ़ाया और SMC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की, लेकिन हाईकोर्ट ने इन अध्यापकों को अयोग्य घोषित करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें: ओपन मार्केट में उतरेगा खाद्य आपूर्ति निगम, दुकानदारों को थोक भाव पर मिलेगा सामान

चंबा: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में सेवाएं देने वाले एसएमसी शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिससे अब 2600 से अधिक शिक्षक सेवाएं नहीं दे पाएंगे. वहीं, इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. एक तरफ सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कर रही है, जबकि कांग्रेस सत्तापक्ष को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. दरअसल डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने कहा कि उच्च न्यायालय पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है, लेकिन ये फैसला तर्कसंगत नहीं है. हालांकि प्रदेश की सरकार को इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए, ताकि इतने सालों से सेवाएं देने वाले शिक्षकों को उनका हक मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा में सरकार इन शिक्षकों की बहाली के लिए कोई प्रस्ताव लाती है, तो कांग्रेस पार्टी सरकार के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगी.

वीडियो.

बता दें कि जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी, तब एसएमसी शिक्षकों को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त किया गया था, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके. कांग्रेस पार्टी ने भी इस पॉलिसी को लगातार आगे बढ़ाया और SMC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की, लेकिन हाईकोर्ट ने इन अध्यापकों को अयोग्य घोषित करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें: ओपन मार्केट में उतरेगा खाद्य आपूर्ति निगम, दुकानदारों को थोक भाव पर मिलेगा सामान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.