ETV Bharat / city

चंबा: मांझली पंचायत को किया गया सील, ये है वजह

जिला चंबा के मांझली पंचायत को सील कर दिया गया है. कोरोना के मामले आने के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है. सलूणी की एसडीएम का कहना है कि मांझली पंचायत में भी काफी मामले सामने आए थे, जिसके चलते प्रशासन को उस पंचायत को सील करना पड़ा है.

manjhli panchayat sealed due to corona cases
मांझली पंचायत को किया गया सील
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:08 PM IST

Updated : May 9, 2021, 1:23 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सलूणी प्रशासन ने एहतियात कुछ इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है. इसी के चलते सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना ने जहां-जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को सील करने की कवायद शुरू कर दी है.

ग्राम पंचायत मांझली को किया गया सील

सलूणी उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझली को भी सील कर दिया है. यहां पर कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आए थे, जिसके बाद सलूणी प्रशासन ने उचित कदम उठाया है. चंबा जिला में हर रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

वीडियो

सलूणी की एसडीएम का कहना है कि मांझली पंचायत में भी काफी मामले सामने आए थे, जिसके चलते प्रशासन को उस पंचायत को सील करना पड़ा है. हालांकि हम प्रयास कर रहे हैं कि जहां-जहां अधिक मामले आएंगे, उन इलाकों को सील या कंटेनमेंट जोन में शामिल जाएगा, ताकि अन्य लोगों को भी इस महामारी से बचाया जा सके. हालांकि सलूणी प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें, लेकिन कहीं ना कहीं कमी रह जाती है. जिसके चलते इस तरह के कदम प्रशासन को उठाने उठाने पड़ते हैं.

35 के करीब मामले आए थे सामने

जानकारी के अनुसार मांझली पंचायत के एक ही गांव से कोरोना के करीब 35 मामले सामने आए हैं. हालांकि इससे पहले भी अन्य इलाकों में इसी तरह के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सील कर दिया था. उसी के तहत इस पंचायत को भी सील किया गया है. सैंपलिंग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि अन्य लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.

क्या चाहती है सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना

सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जहां भी मामले ज्यादा आ रहे हैं, उन इलाकों की सील या कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. उन इलाकों में सैंपलिंग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर, IGMC में निशुल्क मिलेगा 47 हजार रुपये का इंजेक्शन

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सलूणी प्रशासन ने एहतियात कुछ इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है. इसी के चलते सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना ने जहां-जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को सील करने की कवायद शुरू कर दी है.

ग्राम पंचायत मांझली को किया गया सील

सलूणी उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझली को भी सील कर दिया है. यहां पर कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आए थे, जिसके बाद सलूणी प्रशासन ने उचित कदम उठाया है. चंबा जिला में हर रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

वीडियो

सलूणी की एसडीएम का कहना है कि मांझली पंचायत में भी काफी मामले सामने आए थे, जिसके चलते प्रशासन को उस पंचायत को सील करना पड़ा है. हालांकि हम प्रयास कर रहे हैं कि जहां-जहां अधिक मामले आएंगे, उन इलाकों को सील या कंटेनमेंट जोन में शामिल जाएगा, ताकि अन्य लोगों को भी इस महामारी से बचाया जा सके. हालांकि सलूणी प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें, लेकिन कहीं ना कहीं कमी रह जाती है. जिसके चलते इस तरह के कदम प्रशासन को उठाने उठाने पड़ते हैं.

35 के करीब मामले आए थे सामने

जानकारी के अनुसार मांझली पंचायत के एक ही गांव से कोरोना के करीब 35 मामले सामने आए हैं. हालांकि इससे पहले भी अन्य इलाकों में इसी तरह के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सील कर दिया था. उसी के तहत इस पंचायत को भी सील किया गया है. सैंपलिंग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि अन्य लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.

क्या चाहती है सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना

सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जहां भी मामले ज्यादा आ रहे हैं, उन इलाकों की सील या कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. उन इलाकों में सैंपलिंग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर, IGMC में निशुल्क मिलेगा 47 हजार रुपये का इंजेक्शन

Last Updated : May 9, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.