चंबा: जिला के तेलका क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए ने अपना आतंक मचाया हुआ है, जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल है. दरअसल तेलका क्षेत्र के कासनी गांव के कुछ युवक अपनी भेड़-बकरियों को जंगलों में चरा रहे थे, तभी तेंदुए नें भेड़ों पर हमला कर दिया और तीन भेड़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद युवाओं ने भागकर अपनी जान बचाई.
बता दें कि आए दिन तेंदुए मवेशियों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे लोग जंगलों की तरफ जाने से भी कतराने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा को देखते हुए उचित कदम उठाने व तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि लोगों को कोई जानी नुकसान ना हो.
स्थानीय युवा विवेक ने बताया कि जब वो जगंल में अपनी बकरियां चरा रहा था, तभी अचानक तेंदुए ने उसकी भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया, जिससे तीन भेड़ों की मौत हो गई.
स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि हमले की सूचना मिलने पर जब वह ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचे तो दो भेड़ें मृत पाई गई, जबकि एक भेड़ का कोई सुराग नहीं लग पाया है. शायद उसे तेंदुआ उठा कर जंगल में ले गया हो.
नरेश कुमार ने बताया कि उनका खर्चा पशुपालन से ही चलता है, इसलिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि उन्हें जीवनयापन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढें: भोरंज अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीज परेशान, सरकार से की ये मांग