चंबा/बीकानेर : रियासत की महारानी पद्माकुमारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया. बीकानेर से पूर्व विधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बहन महिमा कुमारी के साथ अपनी मां को मुखाग्नि दी.
महारानी पद्माकुमारी हिमाचल प्रदेश के चंबा राजघराने की राजकुमारी थी. तीन दिन पहले ही उन्हें बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 67 साल थी.
अंतिम संस्कार से पहले प्राचीन किले जूनागढ़ से पूर्व महारानी की अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, विधायक सुमित गोदारा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा सहित बड़ी संख्या में शहर भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोगों के अलावा राजपरिवार से जुड़े लोगों ने पूर्व महारानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने पूर्व महारानी के निधन पर शोक संवेदना जताई. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ और शहर भाजपा उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने महारानी को पुष्पचक्र अर्पित किया.
पढ़ें- दीया कुमारी ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग
नियमों का हुआ पालन
तेज गर्मी और कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी के बाद भी बड़ी संख्या में बीकानेर के लोग जूनागढ़ पहुंचे. हालांकि इस दौरान कोरोना की एडवाइजरी को लेकर गंभीर रहे और अंतिम दर्शन के बाद डिस्टेंस मेंटेन करते नजर आए.
गमजदा नजर आई सिद्धिकुमारी
बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी अपनी माता के निधन के बाद से गमगीन नजर आई और उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी अपनी बहन महिमा कुमारी को भी संभाल रही थी और अंतिम यात्रा में पूरे समय तक पार्थिव देह के पास ही रही.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद DGP संजय कुंडू हुए क्वारंटाइन, पुलिस मुख्यालय सील
चुनाव में सक्रिय रहती थी पूर्व महारानी
बीकानेर रियासत के महाराजा रहे दिवंगत नरेंद्र सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी की माता पूर्व महारानी पद्मा कुमारी अपनी बेटी के चुनाव प्रचार के दौरान पूरी तरह से सक्रिय नजर आती थी. नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक कई जगह वे सिद्धि कुमारी के साथ देखी जाती थी.