ETV Bharat / city

चंबा के जंजला गांव में पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी, ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग - chamba common man issues

जंजला गांव के लोग इन दिनों डर-डर कर जीने को मजबूर हैं. दरअसल यहां चुकरा-रुण्डेरा सड़क का काम प्रगति पर है. ऐसे में 26 जनवरी को पहाड़ी से भूस्खलन (Landslide in Janjala village) हुआ और बड़ी-बड़ी चट्टानें जंजला गांव के कुछ घरों के पास आकर गिरीं. गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ. लेकिन अभी भी पहाड़ी से चट्टानें गिरने का सिलसिला जारी है और लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए.

Landslide in Janjala village
जंजला गांव में भूस्खलन
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 7:45 PM IST

चंबा: जिला चंबा के विकास खंड मैहला के अधीन आते जंजला गांव के 10 परिवार मौत के साये में रात काटने को मजबूर हैं. 26 जनवरी की रात चुकरा-रुण्डेरा सड़क से भूस्खलन से (Landslide in Janjala village) बड़ी-बड़ी चट्टानें ग्रामीणों के घरों के पास आ गिरी. चट्टानें गिरने की आवाजें सुन ग्रामीणों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने प्रशासन से उन्हें दूसरी जगह मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने या फिर सड़क के साथ प्रोटेक्शन वर्क करवा कर उन्हें सुरक्षित करने की मांग उठाई है.

जिला परिषद सदस्य और तहसीलदार ने प्रभावित गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पूरी घटना से अवगत करवाया और उनसे समस्या के समाधान की मांग की. लोगों ने बताया कि उनके घर के ऊपर पहाड़ी से चट्टानें गिरने से वह खुद को हर समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को चाहिए की या तो गांव वासियों को सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाई जाए या फिर उक्त स्थान पर प्रोटेक्शन वर्क करवाया जाए.

जंजला गांव में भूस्खलन से लोगों में डर.

करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि सड़क (Landslide in Janjala village) चट्टानें गिरने के समय लोगों ने अपनी जान तो बचा ली लेकिन अब हर वक्त ये लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का समाधान किया जाए. वहीं, नायब तहसीलदार चंबा संदीप कुमार ने कहा कि उन्हें ‌जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन और विभाग को सौंप दी गई है. उन्होंने माना की विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क के कारण यह भूस्खलन हुआ है. ऐसे में विभाग को चाहिए की यहां जल्द डंगा लगाया जाए तभी आगे का काम शुरू हो.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन चार जिलों में धुंध को लेकर अलर्ट, आगामी 24 घण्टों के दौरान रहें सावधान

चंबा: जिला चंबा के विकास खंड मैहला के अधीन आते जंजला गांव के 10 परिवार मौत के साये में रात काटने को मजबूर हैं. 26 जनवरी की रात चुकरा-रुण्डेरा सड़क से भूस्खलन से (Landslide in Janjala village) बड़ी-बड़ी चट्टानें ग्रामीणों के घरों के पास आ गिरी. चट्टानें गिरने की आवाजें सुन ग्रामीणों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने प्रशासन से उन्हें दूसरी जगह मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने या फिर सड़क के साथ प्रोटेक्शन वर्क करवा कर उन्हें सुरक्षित करने की मांग उठाई है.

जिला परिषद सदस्य और तहसीलदार ने प्रभावित गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पूरी घटना से अवगत करवाया और उनसे समस्या के समाधान की मांग की. लोगों ने बताया कि उनके घर के ऊपर पहाड़ी से चट्टानें गिरने से वह खुद को हर समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को चाहिए की या तो गांव वासियों को सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाई जाए या फिर उक्त स्थान पर प्रोटेक्शन वर्क करवाया जाए.

जंजला गांव में भूस्खलन से लोगों में डर.

करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि सड़क (Landslide in Janjala village) चट्टानें गिरने के समय लोगों ने अपनी जान तो बचा ली लेकिन अब हर वक्त ये लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का समाधान किया जाए. वहीं, नायब तहसीलदार चंबा संदीप कुमार ने कहा कि उन्हें ‌जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन और विभाग को सौंप दी गई है. उन्होंने माना की विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क के कारण यह भूस्खलन हुआ है. ऐसे में विभाग को चाहिए की यहां जल्द डंगा लगाया जाए तभी आगे का काम शुरू हो.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन चार जिलों में धुंध को लेकर अलर्ट, आगामी 24 घण्टों के दौरान रहें सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.