ETV Bharat / city

चंबा-सलूणी मार्ग Landslide से बंद, 20 पंचायतों का संपर्क कटा - हिमाचल में भारी बारिश

चंबा सलूणी मार्ग पर कैला मोड़ के पास अचानक भारी लैंडस्लाइड होने से मार्ग (heavy rain in himachal) पूरी तरह से बंद हो चुका है. सड़क का करीब तीस मीटर हिस्सा टूटकर जमींदोज हो चुका है. जिसके चलते सलूणी क्षेत्र की 20 पंचायतों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग (Landslide in Himachal Pradesh) करते हुए कहा है कि जल्द इस मार्ग को ठीक करवाया जाए, ताकि उन्हें सफर करने में आसानी हो सके.

Landslide in Chamba
चंबा सलूणी मार्ग पर लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 5:18 PM IST

चंबा: जिला चंबा में बारिश ने खूब कहर बरपाया है. पिछले दो (Chamba Saluni Road closed Due to Landslide) दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. चंबा सलूणी मार्ग पर कैला मोड़ के पास अचानक भारी लैंडस्लाइड होने से मार्ग (heavy rain in himachal) पूरी तरह से बंद हो चुका है. सड़क का करीब तीस मीटर हिस्सा टूटकर जमींदोज हो चुका है. जिसके चलते सलूणी क्षेत्र की 20 पंचायतों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

बता दें कि बड़े वाहनों के लिए (Landslide in Chamba) आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है. जिसके चलते बड़े वाहन लचोडी वाया लिगा सलूणी के लिए जा रहे हैं. जो काफी दूर पड़ रहा है. पहले भी यहां लैंडस्लाइड होने से करीब 10 दिनों तक मार्ग बंद रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग करते हुए कहा है कि जल्द इस मार्ग को बहाल करवाया जाए, ताकि लोगों को आवाजाही करने में परेशानी ना झेलनी पड़े.

Landslide in Chamba
चंबा सलूणी मार्ग पर लैंडस्लाइड

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग (Landslide in Himachal Pradesh) करते हुए कहा है कि जल्द इस मार्ग को ठीक करवाया जाए, ताकि उन्हें सफर करने में आसानी हो सके. यहां से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है यहां से समान लेकर गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. एसडीओ सलूणी अंशुल वर्मा का कहना है की मार्ग लैंडस्लाइड से बंद हुआ है. हमारा प्रयास है की हम आठ से दस दिनों में बड़े वाहनों के लिए मार्ग को बहाल कर देंगे, बशर्ते बारिश रुक जाए अन्यथा ऊपर से लैंडस्लाइड होने से कार्य में बाधा पहुंच रही है.

ये भी पढे़ं- प्रतिभा सिंह का बयान LIVE चला है, मीडिया को दोष देकर बच नहीं सकती सांसद: नीलम सरेक

चंबा: जिला चंबा में बारिश ने खूब कहर बरपाया है. पिछले दो (Chamba Saluni Road closed Due to Landslide) दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. चंबा सलूणी मार्ग पर कैला मोड़ के पास अचानक भारी लैंडस्लाइड होने से मार्ग (heavy rain in himachal) पूरी तरह से बंद हो चुका है. सड़क का करीब तीस मीटर हिस्सा टूटकर जमींदोज हो चुका है. जिसके चलते सलूणी क्षेत्र की 20 पंचायतों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

बता दें कि बड़े वाहनों के लिए (Landslide in Chamba) आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है. जिसके चलते बड़े वाहन लचोडी वाया लिगा सलूणी के लिए जा रहे हैं. जो काफी दूर पड़ रहा है. पहले भी यहां लैंडस्लाइड होने से करीब 10 दिनों तक मार्ग बंद रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग करते हुए कहा है कि जल्द इस मार्ग को बहाल करवाया जाए, ताकि लोगों को आवाजाही करने में परेशानी ना झेलनी पड़े.

Landslide in Chamba
चंबा सलूणी मार्ग पर लैंडस्लाइड

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग (Landslide in Himachal Pradesh) करते हुए कहा है कि जल्द इस मार्ग को ठीक करवाया जाए, ताकि उन्हें सफर करने में आसानी हो सके. यहां से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है यहां से समान लेकर गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. एसडीओ सलूणी अंशुल वर्मा का कहना है की मार्ग लैंडस्लाइड से बंद हुआ है. हमारा प्रयास है की हम आठ से दस दिनों में बड़े वाहनों के लिए मार्ग को बहाल कर देंगे, बशर्ते बारिश रुक जाए अन्यथा ऊपर से लैंडस्लाइड होने से कार्य में बाधा पहुंच रही है.

ये भी पढे़ं- प्रतिभा सिंह का बयान LIVE चला है, मीडिया को दोष देकर बच नहीं सकती सांसद: नीलम सरेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.