चंबा: जिला के सबसे दूर-दराज क्षेत्र में स्थित सिविल अस्पताल किहार में स्टफ की कमी के चलते 45 से अधिक पंचायत के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि चंबा जिला के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र का सबसे दूरदराज का एक मात्र सिविल अस्पताल है, जहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पद काफी समय से रिक्त हैं. अस्पताल में डॉक्टर्स के चार पद है, जिसमें दो डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा नर्स और फार्मासिस्ट के पद भी खाली हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की है.
बता दें कि 45 से अधिक पंचायतों की अबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला एक मात्र सिविल अस्पताल किहार में पिछले काफी समय से स्टाफ की कमी हैं और सरकार ने इस अस्पताल को 100 बिस्तर करने की घोषणा की है. नडल से लेकर हिमगिरी के लोग सिविल अस्पताल किहार पर निर्भर है, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.