डलहौजी: नागरिक अस्पताल डलहौजी को वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2020-21 में प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में (Civil Hospital Dalhousie First in Himachal) विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के मानदंडों पर प्रदेश भर में प्रथम आने पर शुक्रवार को बचत भवन डलहौजी में कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन (Kayakalp Samman ceremony in Dalhousie) किया गया. इस अवसर पर जिला मार्केट कमेटी चंबा के चेयरमैन डीएस ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस कायाकल्प सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि डीएस ठाकुर ने नागरिक अस्पताल में सेवारत चिकित्सक, सफाई कर्मचारी , नर्सिंग स्टाफ, हाउसकीपिंग स्टाफ, 108 और एम्बुलेंस चालक,(Medical staff awarded in Dalhousie) वार्ड बॉय,वार्ड सिस्टर, लैब टेक्नीशियन, आशा वर्कर, सहित अस्पताल के विकास मे योगदान देने के सहयोग के लिए गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भण्डारी, डलहौजी पब्लिक स्कूल, डलहौजी हिल टॉप स्कूल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय नागरिकों को सम्मानित (Corona warriors awarded in Dalhousie) किया गया.
कार्यक्रम के दौरान डीएस ठाकुर ने कहा यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवायें एवं व्यवस्थायें में उत्कृष्ट स्तर की हैं. इसके लिए हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी आदि सम्मान के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान भी स्वास्थ्य सेवा संबंधित स्टॉफ दूसरों की सेवा के लिए अपने घरों से निकलकर दिन रात काम करता रहा. ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हमें ऐसे कोरोना वॉरियर्स का प्रोत्साहन कर उन्हें सम्मानित करना चाहिए.
उधर, अस्पताल के प्रभारी डॉ. बिपिन ठाकुर कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त मेहनत और बेहतर कार्यों की बदौलत ही हमें कायाकल्प अवार्ड मिला है. इसके लिए पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है. कार्यक्रम में नप डलहौजी की अध्यक्ष रानी शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, तहसीलदार राजेश जरयाल, ईओ राखी कौशल व भाजपा मंडल डलहौजी के अध्यक्ष विजय ठाकुर (BJP Mandal Dalhousie) सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: शिमला में जाम से मिलेगी निजात, जानें जिला प्रशासन क्या तैयार कर रहा प्लान