चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढ़ती जाती हैं. इन दोनों उपमंडलों में भारी हिमपात होने से तीन से चार महीनों तक लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है.
जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लिए गुरुवार को पहली हवाई सेवा शुरू हुई. इस दौरान घाटी से करीब बीस लोगों को चंबा मुख्यालय पहुंचाया गया. हालांकि चंबा से भी बीस लोगों को पांगी भेजा गया है. भारी बर्फबारी के कारण साच पास छह महीने के लिए शेष दुनिया से कट जाता है. लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जनजातीय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद होने के चलते सिर्फ हवाई सेवाओं के माध्यम से चंबा पहुंचा जाता है. हालांकि, घाटी के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शिमला जाना होता है. चंबा से हवाई सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों के चहेरों पर खुशी साफ दिख रही है.
घाटी के लोगों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि घाटी में बर्फबारी के चलते मार्ग तो बंद हैं, लेकिन उसके बावजूद सरकार ने हवाई सेवा शुरू की है जिससे लोगों को घर तक पहुंचने में आसानी होती है.
वहीं, दसूरी ओर चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल ने कहा कि चंबा से पांगी घाटी के लिए आज हवाई सेवा शुरू कर दी है जिसमे पांगी घाटी से बीस यात्रियों के हवाई सेवा के माध्यम से चंबा पहुंचाया गया है. यात्रियों को चंबा से पांगी भेजा गया है. यात्रियों के लिए कौंटर ओपन रखे जाते है जिससे लोग अपनी बुकिंग करवाते है और उसके बाद से रूटीन से यात्रियों को घाटी भेजा जाता है.