ETV Bharat / city

पांगी और भरमौर की जनता के लिए अच्छी खबर, सरकार ने शुरू की हवाई सेवा - helicopter service chamba

जनजातीय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद होने के चलते सिर्फ हवाई सेवाओं के माध्यम से चंबा पहुंचा जाता है. हालांकि, घाटी के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शिमला जाना होता है. चंबा से हवाई सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों के चहेरों पर खुशी साफ दिख रही है.

helicopter service started for Pangi valley
पांगी और भरमौर हवाई सेवा
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:38 PM IST

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढ़ती जाती हैं. इन दोनों उपमंडलों में भारी हिमपात होने से तीन से चार महीनों तक लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है.

जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लिए गुरुवार को पहली हवाई सेवा शुरू हुई. इस दौरान घाटी से करीब बीस लोगों को चंबा मुख्यालय पहुंचाया गया. हालांकि चंबा से भी बीस लोगों को पांगी भेजा गया है. भारी बर्फबारी के कारण साच पास छह महीने के लिए शेष दुनिया से कट जाता है. लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट

जनजातीय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद होने के चलते सिर्फ हवाई सेवाओं के माध्यम से चंबा पहुंचा जाता है. हालांकि, घाटी के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शिमला जाना होता है. चंबा से हवाई सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों के चहेरों पर खुशी साफ दिख रही है.

घाटी के लोगों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि घाटी में बर्फबारी के चलते मार्ग तो बंद हैं, लेकिन उसके बावजूद सरकार ने हवाई सेवा शुरू की है जिससे लोगों को घर तक पहुंचने में आसानी होती है.

वहीं, दसूरी ओर चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल ने कहा कि चंबा से पांगी घाटी के लिए आज हवाई सेवा शुरू कर दी है जिसमे पांगी घाटी से बीस यात्रियों के हवाई सेवा के माध्यम से चंबा पहुंचाया गया है. यात्रियों को चंबा से पांगी भेजा गया है. यात्रियों के लिए कौंटर ओपन रखे जाते है जिससे लोग अपनी बुकिंग करवाते है और उसके बाद से रूटीन से यात्रियों को घाटी भेजा जाता है.

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढ़ती जाती हैं. इन दोनों उपमंडलों में भारी हिमपात होने से तीन से चार महीनों तक लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है.

जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लिए गुरुवार को पहली हवाई सेवा शुरू हुई. इस दौरान घाटी से करीब बीस लोगों को चंबा मुख्यालय पहुंचाया गया. हालांकि चंबा से भी बीस लोगों को पांगी भेजा गया है. भारी बर्फबारी के कारण साच पास छह महीने के लिए शेष दुनिया से कट जाता है. लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट

जनजातीय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद होने के चलते सिर्फ हवाई सेवाओं के माध्यम से चंबा पहुंचा जाता है. हालांकि, घाटी के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शिमला जाना होता है. चंबा से हवाई सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों के चहेरों पर खुशी साफ दिख रही है.

घाटी के लोगों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि घाटी में बर्फबारी के चलते मार्ग तो बंद हैं, लेकिन उसके बावजूद सरकार ने हवाई सेवा शुरू की है जिससे लोगों को घर तक पहुंचने में आसानी होती है.

वहीं, दसूरी ओर चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल ने कहा कि चंबा से पांगी घाटी के लिए आज हवाई सेवा शुरू कर दी है जिसमे पांगी घाटी से बीस यात्रियों के हवाई सेवा के माध्यम से चंबा पहुंचाया गया है. यात्रियों को चंबा से पांगी भेजा गया है. यात्रियों के लिए कौंटर ओपन रखे जाते है जिससे लोग अपनी बुकिंग करवाते है और उसके बाद से रूटीन से यात्रियों को घाटी भेजा जाता है.

Intro:पांगी घाटी के लिए आज भरी पहली उड़ान चालीस के करीब यात्री दोनों तरफ हुए आरपार , शेष दुनिया से कट जाती है घाटी ,छे महीने के लिए लोगों को घरों में दुबक कर रहने के लिए होना पड़ता है मजबूर ,

स्पेशल रिपोर्ट

चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढती जाती है ,आपको बताते चले की चंबा जिला के इन दोनों उपमंडलों में भारी हिमपात होने से तीन से चार महीनो तक लोगों का सम्पर्क शेष जिला मुख्यालय से कट हो जता है ,ऐसे में एक मात्र सहारा हवाई सेवा ही विकल्प बच जाता है ,ऐसे में आज चंबा जिला से जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लिए पहली हवाई सेवा शुरू हुई जिसमे घाटी से करीब बीस लोगों को चंबा मुख्यालय पहुंचाया गया हालंकि चंबा से भी बीस लोगों को पांगी भेजा गया ,आपको बताते चले की पांगी घाटी भारी बर्फबारी से साच पास पे छे महीने के लिए शेष दुनिया से कट जाती है ऐसे में लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना हमेशा से करना पड़ता है ,ऐसे में पांगी घाटी के लोग छे महीने के लिए अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ता है ,ऐसे में इस जनजातिय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद होने के चलते सिर्फ हवाई सेवाओं के माध्यम से चंबा पहुँचाया जाता है ,हालंकि घाटी के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शिमला जाना होता है ऐसे में उनके पास भी सर्दी के मौसम में एक मात्र सहारा हवाई सेवा ही रह जाता है , आज चंबा से हवाई सेवा शुरू होने से घाटी के लोगो के चहेरों पे ख़ुशी साफ़ देखि जारही थी और प्रशासन का उन्होंने धन्याबाद किया Body:क्या कहते है पांगी घाटी के लोग
वहीँ दसूरी और घाटी के लोगों ने सरकार का धन्यबाद करते हुए कहा की घाटी में बर्फबारी के चलते मार्ग तो बंद है लेकिन उसके बाबजूद सरकार ने हवाई सेवा हमें मुहैया करवाई है जिससे हम अपने घरों तक पहुँच सकते है ,और वहां से जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुँच पाते है .इसके लिए हम जिला प्रशासन और सरकार का तह दिल से शुक्रिया अदा करते है ,Conclusion:क्या कहते है चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल
वहीँ दसूरी और चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल का कहना है की आज चंबा से पांगी घाटी के लिए आज हवाई सेवा शुरू कर दी है जिसमे पांगी घाटी से बीस यात्रियों के हवाई सेवा के माध्यम से चंबा पहुँचाया गया है और इतने ही यात्रियों को चंबा से पांगी भेजा गया है हम जितने भी यात्री होते है उनके लिए कौंटर ओपन करते है जिसमे लोग अपनी बुकिंग करवाते है उसके बाद से रूटीन से यात्रिओ को घाटी भेजा जाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.