ETV Bharat / city

इस दिन डल झील में आस्था की डुबकी लगाएंगे स्वास्थ्य मंत्री, विधायक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - मणिमहेश यात्रा

मणिमहेश यात्रा के तहत राधाअष्टमी पर होने वाले बडे न्हौण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री भरमौर आएंगे और डल झील में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके अलावा छह सिंतबर को भरमौर के पट्टी नाला में हिमुडा द्वारा निर्मित कम्युनिटी सेंटर का लोकापर्ण करेंगे.

Health Minister will visit in chamba
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:09 PM IST

चंबा: मंगलवार को विधायक जिया लाल की अध्यक्षता में उपमंडलीय प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के तहत राधाअष्टमी पर होने वाले बडे न्हौण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री भरमौर आएंगे और डल झील में डुबकी लगाएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संपन्न होने के बाद स्थानीय विधायक जिया लाल अपने गृह क्षेत्र पहुंच गए हैं. विधायक ने मणिमहेश यात्रा के बड़े न्हौण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. विधायक जिया लाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री छह सिंतबर को भरमौर के पट्टी नाला में हिमुडा द्वारा निर्मित कम्युनिटी सेंटर का लोकापर्ण करेंगे. साथ ही कुगती-पालमपुर बस सेवा को भरमौर बस स्टेंड पर हरी झंडी दिखाएंगे.

mla jiya lal
विधायक जिया लाल

विधायक जिया लाल ने बताया कि पिछले सप्ताह भारी बारिश के चलते हड़सर रोड पर प्रंघाला के पास बही पुलिया की जगह नए पुल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से यहां पर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

चंबा: मंगलवार को विधायक जिया लाल की अध्यक्षता में उपमंडलीय प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के तहत राधाअष्टमी पर होने वाले बडे न्हौण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री भरमौर आएंगे और डल झील में डुबकी लगाएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संपन्न होने के बाद स्थानीय विधायक जिया लाल अपने गृह क्षेत्र पहुंच गए हैं. विधायक ने मणिमहेश यात्रा के बड़े न्हौण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. विधायक जिया लाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री छह सिंतबर को भरमौर के पट्टी नाला में हिमुडा द्वारा निर्मित कम्युनिटी सेंटर का लोकापर्ण करेंगे. साथ ही कुगती-पालमपुर बस सेवा को भरमौर बस स्टेंड पर हरी झंडी दिखाएंगे.

mla jiya lal
विधायक जिया लाल

विधायक जिया लाल ने बताया कि पिछले सप्ताह भारी बारिश के चलते हड़सर रोड पर प्रंघाला के पास बही पुलिया की जगह नए पुल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से यहां पर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा के तहत राधाअष्टमी पर होने वाले बडे न्हौण में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भरमौर आएंगे। साथ ही उनके इस दौरान डल झील की ओर रूख करने की भी सूचना है और वहां पर डल में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे। भरमौर दौरे में स्वास्थ्य मंत्री कम्युनिटी सेंटर कम कमर्शियल कांप्लेकस भवन का लोकापर्ण करेंगे। साथ ही
कुगती-पालमपुर वाया टांडा परिवहन पथ निगम की बस सेवा का शुभारंभ भी करेंगे।
Body:जानकारी के अनुसार हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संपन्न होने के बाद स्थानीय विधायक जिया लाल अपने गृह क्षेत्र पहंुच गए है। विधायक ने मणिमहेश यात्रा के बडे न्हौण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और आगामी दिशा-निर्देश भी दिए है। इसी कडी में मंगलवार को विधायक ने उपमंडलीय प्रशासन के साथ एक बैठक भी की। इस दौरान एडीएम भरमौर पीपी सिंह व एसडीएम मनीष सोनी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के शाही न्हौण के दिन यानी
छह सिंतबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। पता चला है कि मंत्री पांच सिंतबर रात को भरमौर पहंुचेंगे। जिसके बाद वह छह सिंतबर को यात्रा के प्रबंधों का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि
स्वास्थ्य मंत्री डल झील की ओर भी रूख करेंगे और पवित्र स्नान में हिस्सा लेंगे। लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को लेकर विधायक ने प्रशासन को दिशा-निर्देश भी दिए है। Conclusion:विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री छह सिंतबर
को भरमौर के पटटी नाला में हिमुडा द्वारा निर्मित कम्युनिटी सेंटर कम कमर्शियल कांप्लेक्स का लोकापर्ण करेंगे। साथ ही कुगती-पालमपुर बस सेवा को हरी झंडी भी भरमौर बस स्टेंड पर दिखाएंगे। बैठक में विधायक ने गत सप्ताह भारी बारिश के चलते हडसर रोड पर प्रंघाला के पास बही पुली की जगह नया निर्माण करने के आदेश विभाग को दिए है। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग
के अधिशाषी अभियंता को डीपीआर बनाने के निर्देश विधायक ने दिए है। विधायक ने कहा कि ढाई करोड की लागत से यहां पर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.