चंबा: मंगलवार को विधायक जिया लाल की अध्यक्षता में उपमंडलीय प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के तहत राधाअष्टमी पर होने वाले बडे न्हौण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री भरमौर आएंगे और डल झील में डुबकी लगाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संपन्न होने के बाद स्थानीय विधायक जिया लाल अपने गृह क्षेत्र पहुंच गए हैं. विधायक ने मणिमहेश यात्रा के बड़े न्हौण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. विधायक जिया लाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री छह सिंतबर को भरमौर के पट्टी नाला में हिमुडा द्वारा निर्मित कम्युनिटी सेंटर का लोकापर्ण करेंगे. साथ ही कुगती-पालमपुर बस सेवा को भरमौर बस स्टेंड पर हरी झंडी दिखाएंगे.
विधायक जिया लाल ने बताया कि पिछले सप्ताह भारी बारिश के चलते हड़सर रोड पर प्रंघाला के पास बही पुलिया की जगह नए पुल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से यहां पर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.