ETV Bharat / city

चंबा में स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई, 6 दवाइयों के सैंपल भरे - health Department Chamba

चंबा में लंबे समय से आ रही शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुल्तानपुर क्षेत्र से छह दवाइयों के सैंपल भरे हैं. साथ ही एक केमिस्ट के रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
Concept image
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:50 PM IST

चंबा: जिला में बिकने वाली दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दवा निरीक्षक ने टीम के साथ सुल्तानपुर वार्ड में दबिश देकर छह दवाइयों के सैंपल भरे और रिकॉर्ड भी जांचा. इसी बीच प्रतिबंधित दवाइयों की जांच और केमिस्ट की दुकान में क्रय-विक्रय के रिकॉर्ड में खामियां पाई जाने पर केमिस्ट को नोटिस भी जारी किया गया है.

एंटीबायोटिक दवा सहित कई दवाइयों के भरे सैंपल

विभाग ने कार्रवाई के दौरान एंटीबायोटिक के दो, एंजाइम का एक, दर्द निवारक का एक, गैस्टिक की दवा का एक और सन स्क्रीन क्रीम का सैंपल एकत्रित किया है. केमिस्ट को एक महीने के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा. जवाब ना देने पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगी. एकत्रित किए गए दवाओं के सैंपल को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कंडाघाट प्रयोगशाला भेजा है.

लंबे समय से आ रही थी शिकायत

पिछले काफी समय से जिला के अलग-अलग इलाकों से दवाइयों की गुणवता को लेकर लोगों की शिकायतें आ रही थी. ऐसे में दवा निरीक्षक ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में शुरू की जाएगी.

दवा निरीक्षक ने दी जानकारी

दवा निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर क्षेत्र से छह दवाइयों के सैंपल भरे गए हैं. एक केमिस्ट के रिकॉर्ड में अनियमितता पाईं गई हैं. जिससे केमिस्ट को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पैर फिसलने से गिरे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, अस्पताल में भर्ती

चंबा: जिला में बिकने वाली दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दवा निरीक्षक ने टीम के साथ सुल्तानपुर वार्ड में दबिश देकर छह दवाइयों के सैंपल भरे और रिकॉर्ड भी जांचा. इसी बीच प्रतिबंधित दवाइयों की जांच और केमिस्ट की दुकान में क्रय-विक्रय के रिकॉर्ड में खामियां पाई जाने पर केमिस्ट को नोटिस भी जारी किया गया है.

एंटीबायोटिक दवा सहित कई दवाइयों के भरे सैंपल

विभाग ने कार्रवाई के दौरान एंटीबायोटिक के दो, एंजाइम का एक, दर्द निवारक का एक, गैस्टिक की दवा का एक और सन स्क्रीन क्रीम का सैंपल एकत्रित किया है. केमिस्ट को एक महीने के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा. जवाब ना देने पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगी. एकत्रित किए गए दवाओं के सैंपल को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कंडाघाट प्रयोगशाला भेजा है.

लंबे समय से आ रही थी शिकायत

पिछले काफी समय से जिला के अलग-अलग इलाकों से दवाइयों की गुणवता को लेकर लोगों की शिकायतें आ रही थी. ऐसे में दवा निरीक्षक ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में शुरू की जाएगी.

दवा निरीक्षक ने दी जानकारी

दवा निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर क्षेत्र से छह दवाइयों के सैंपल भरे गए हैं. एक केमिस्ट के रिकॉर्ड में अनियमितता पाईं गई हैं. जिससे केमिस्ट को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पैर फिसलने से गिरे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.