चंबाः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने चंबा में वीरवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने की.
इस दौरान बैठक में जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ पर्यवेक्षक, लैब टेकनिशन और हाल ही में नियुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत जिला के सभी ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजरों ने हिस्सा लिया.
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड-19 के टेस्ट के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के बारे में जागरूक किया. इसके अलवा पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा माइक्रोबायोलॉजी विभाग से आई डॉ. रजनी और डॉ. श्वेता ने किट के प्रयोग करने के लिए बारे में प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने कोविड-19 में काम कर रहे सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के काम की सराहना की.
उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अन्य स्वास्थ सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चहिये. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है, उन्हें घर में रहने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करना हैं.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह की जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश भर में यह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है.
इस पोषण माह में पांच बिन्दुओ पर विशेष तौर से ध्यान देना अवश्यक हैं जिस में शिशु के पहले 1000 दिन, अनीमिया डायरिया, हाथ धोना व साफ सफाई, आहार पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में जिले में चल रहे राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत कार्यकर्मों की समीक्षा की.
जिसमें क्षय रोग कार्यक्रम राष्ट्रीय कुष्ट रोग कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा, एन सी डी, नेशनल एड्स कन्ट्रोल प्रोग्राम, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, एच एम आई एस का खंड सतरीय समीक्षा, हेल्थ वेलनेस सेंटर की गतिविधियां, जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा.
इसके अलावा लोगों को स्वास्थ विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा. जिससे हर व्यक्ति को इन योजनायों का लाभ मिल सके.
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जालम सिंह,जिला प्रोग्राम ऑफिसर आईसीडीएस जगदीश राज राणा सहित अन्य मौजूद रहे.