चंबा: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार चंबा पहुंचे हर्ष महाजन ने कहा है कि सोनिया गांधी के पास पार्टी के लोगों के साथ मिलने का समय नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने न केवल समय दिया बल्कि प्रेम के साथ नाश्ता भी करवाया. उन्होंने कहा कि इन दिनों भी सोनिया गांधी और प्रियंका शिमला आए हुए हैं, लेकिन उनके पास पार्टी के लोगों से मिलने का समय नहीं है.
हर्ष महाजन ने कांग्रेस पर किए कड़े प्रहार करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह के बाद प्रदेश में कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वीरभद्र मेरे गुरु थे और वीरभद्र सिंह का देहांत होने के बाद कांग्रेस अब लीडरलेस हो गई है पार्टी में अब टिकटों की खरीद फरोख्त की जा रही है और हर जिले का कांग्रेसी नेता अपने आप में सीएम बनने का सपना देख रहा है. इसी दुख के साथ मैंने पार्टी को छोड़ा है.
हर्ष महाजन ने कहा कि आशा कुमारी (Harsh Mahajan on mla Asha Kumari) का कहना ही क्या वह तो एक बहुत बड़ी लीडर हैं जो कि पंजाब की प्रभारी थी और उनकी सुर्खियां अखबारों में भी निकल चुकी हैं कि लेन-देन के हेरा फेरी मामले में उनकी कुर्सी क्यों छीन ली गई थी. उन्होंने कहा कि पंजाब के कोर्ट द्वारा कई धाराएं लगी हुई हैं और जिसके लिए उन्होंने बेल पर स्टे लिया हुआ है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कल आएंगे हिमाचल, जानें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल