चंबाः वन परिक्षेत्र चकोली के पनोगा ब्लॉक की भेंट बीट में वन विभाग की टीम ने अवैध तरीके से काटे 33 स्लीपर देवदार लकड़ी और मोच्छे बरामद किए हैं. वन विभाग की टीम ने लकड़ी को कब्जे में लेने के साथ वनकाटुओं की तलाश शुरू कर दी है.
फिलहाल वनकाटुओं का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वन विभाग के बीओ कुलदीप कालिया की अगुवाई में वनरक्षक अक्षय कुमार, सूरज व ओंकार सिंह इलाके की गश्त पर थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि भेंट बीट के भरनी-फलका डीपीएफ में बड़े पैमाने पर अवैध कटान हुआ है.
वन विभाग की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी. इस दौरान मौके से देवदार लकड़ी के 33 स्लीपर पाए गए. वन विभाग की टीम ने आस-पास पूछताछ कर अवैध कटान को अंजाम देने वाले वनकाटुओं के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. इस पर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से काटे देवदार के 33 स्लीपर व मोछों को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है.
वहीं, वन मंडल सलूणी के एसीएफ सुशील गुलेरिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भेंट बीट के भरनी-फलका डीपीएफ में अवैध कटान हुआ है. वन विभाग की टीम ने मौके से देवदार लकड़ी के 33 स्लीपर व मोच्छे बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि वनकाटुओं का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही वन काटुओं का पता लगाकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.