चंबाः जिला मुख्यालय के पास रावी नदी के पास अवैध खनन करने वालों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने उदयपुर में दबिश देकर दो दर्जन ट्रैक्टर मालिकों से पचास हजार रुपये जुर्माना वसूला है. साथ ही विभागीय टीम ने ट्रैक्टर मालिकों को सख्त आदेश दिए हैं कि अगर वे दोबारा ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि उदयपुर के पास कई ट्रैक्टर मालिकों ने मिलकर खनन के लिए सड़क का निर्माण कर दिया है. इसकी सूचना मिलने के बाद वन खंड अधिकारी मनोज कुमार की अगुवाई में टीम ने मौके पर दबिश दी.
टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र के दो दर्जन ट्रैक्टर मालिकों को पचास हजार रुपये जुर्माना लगाया. इसके साथ ही सख्त हिदायत जारी करते हुए भविष्य में इस तरह का प्रयास न करने के आदेश दिए. वन खंड अधिकारी मनोज कुमार ने खबर की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि इस बारे में सूचना मिलने के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है. उन्होंने कहा कि पंचास हजार जुर्माना दो दर्जन ट्रैक्टर मालिकों को लगाया गया है. अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रशासन ने रावी की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया था. प्रशासन की कार्रवाई से कुछ दिन तक माहौल शांत रहा, लेकिन फिर ट्रैक्टर मालिकों ने मार्ग बना दिया और ट्रैक्टर रावी किनारे पहुंचने लगे. इसको देखते हुए अब वन विभाग ने अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- CBI करेगी सुशांत केस की जांच, कंगना ने SC के फैसले का किया स्वागत
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी