चंबाः जिला में खाद्य सुरक्षा विभाग इन दिनों लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है, ताकि आम उपभोक्ता को सही समान दुकानों में मिल सके. इसी के मद्देनजर चंबा खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुणवत्ता को जांचने के लिए चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों से सैंपल भरे हैं, जिसे जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया है.
सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. खाद्य विभाग ने मुख्य शहर से 15 सैंपल भरे हैं. जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसके अलावा पिछले महीने 17 सैंपल विभाग की ओर से लिए गए थे, जिनमें से 5 सैंपल फेल पाए गए हैं.
इनमें दाल, इमली और दही आदि शामिल थे. विभाग ने उन सभी दुकानदार को विभाग ने नोटिस जारी किया है. हालांकि, सरकार ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हर महीने 20 से अधिक सैंपल लेने होंगे, जिसकी प्रक्रिया को खाद्य सुरक्षा विभाग ने अमलीजामा पहना रहा है.
वहीं, चंबा असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा विभाग सविता ठाकुर का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ये कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने 15 सैंपल भरे हैं, जिसमें दाल, दही, इमली और तिल आदि के सैंपल भरे गए हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले महीने फेल हुए पांच सैंपलों को लेकर जिन दुकानदारों से जवाब मांगा गया है, अगर एक महीने के अंदर ये सभी अपना जवाब विभाग को नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुश्किल हालात में भी बेहतर काम के लिए रास्ता निकालना आज की आवश्यकता: CM जयराम